नजफगढ़ दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव में आज का दिन बेहद अहम है. आज मतों की गिनती की जानी है. मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग की तैयारी पूरी हो चुकी है. जल्द ही दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतगणना शुरू होगी. शुरुआती रुझान थोड़ी देर में आने लगेंगे. नजफगढ़ विधानसभा सीट (Najafgarh Assembly Seat) पर मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है. AAP ने तरुण यादव (Tarun Yadav), बीजेपी ने नीलम पहलवान (Neelam Pahalwan) और कांग्रेस ने सुषमा यादव (Sushma Yadav) को खड़ा किया है.
राजधानी की हाई प्रोफाइल नजफगढ़ सीट पर AAP का कब्जा है, लेकिन पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले कैलाश गहलोत 2025 के चुनाव से कुछ महीने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. ऐसे में यहां के मुकाबले पर सभी की नजर लगी हुई है. जनरल कैटेगरी के तहत आने वाली नजफगढ़ विधानसभा सीट साउथ वेस्ट दिल्ली जिले में स्थित है.
2020 में किसके बीच रहा मुकाबला
साल 2020 के चुनाव में नजफगढ़ सीट पर AAP के टिकट पर कैलाश गहलोत को जीत मिली थी. तब अरविंद केजरीवाल के बेहद खास रहे कैलाश ने बीजेपी के प्रत्याशी अजित सिंह खारखारी को 6,231 वोटों के अंतर से हराया था. कांग्रेस के साहब सिंह तीसरे नंबर पर रहे.
इससे पहले नजफगढ़ सीट पर पहली बार 1993 में विधानसभा चुनाव कराए गए. तब सूरज प्रसाद पालीवाल को जीत मिली थी. वह बतौर निर्दलीय चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे. फिर 1998 में कांग्रेस के कंवल सिंह यादव को जीत मिली. फिर 2003 के चुनाव में एक और निर्दलीय प्रत्याशी रणबीर सिंह खरब के खाते में जीत आई.
निर्दलीय प्रत्याशी को मिली जीत
साल 2008 के चुनाव में एक बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में जीत आई. इस बार भरत सिंह विधायक चुने गए. बीजेपी को यहां पर चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा. 2013 में नजफगढ़ सीट पर बीजेपी के अजित सिंह खारखारी ने इंडियन नेशलन लोक दल के टिकट पर लड़ने वाले भरत सिंह को शिकस्त दी थी.
नजफगढ़ विधानसभा इलेक्शन रिजल्ट 2025 LIVE Updates
दिल्ली विधानसभा इलेक्शन रिजल्ट 2025 LIVE Updates
फिर 2015 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कैलाश गहलोत ने इंडियन नेशलन लोक दल के भरत सिंह को 1,555 मतों से हराया. 2020 के चुनाव में कैलाश गहलोत ने फिर से यहां से जीत हासिल की.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login