
एन चंद्रशेखरन
टाटा समूह की प्रमुख कंपनी टाटा केमिकल्स में नेतृत्व स्तर पर बड़ा बदलाव हुआ है. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने टाटा केमिकल्स के चेयरमैन और डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है, जो 29 मई 2025 से प्रभावी होगा. कंपनी ने 28 मई को एक रेगुलेटरी फाइलिंग के माध्यम से इस बात की जानकारी दी.
एन चंद्रशेखरन ने कंपनी को भेजे गए पत्र में कहा, “मैं टाटा केमिकल्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन और डायरेक्टर पद से 29 मई से इस्तीफा देने का निर्णय ले रहा हूं. मैंने अपने वर्तमान और भविष्य के दायित्वों का मूल्यांकन करने के बाद यह फैसला लिया है. टाटा केमिकल्स बोर्ड का चेयरमैन होना मेरे लिए सम्मान की बात रही है. मैं आपके सहयोग और समर्थन के लिए आभारी हूं.”
कौन होगा टाटा केमिकल्स का नया चेयरमैन
उनके इस्तीफे को कंपनी के बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है और उनके स्थान पर एस पद्मनाभन को 30 मई 2025 से नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. एस पद्मनाभन पहले से ही टाटा केमिकल्स के बोर्ड में डायरेक्टर के रूप में शामिल हैं और टाटा समूह से लंबे समय से जुड़े हुए हैं. वे समूह में कई रणनीतिक भूमिकाएं निभा चुके हैं और इस नई जिम्मेदारी के लिए उपयुक्त माने जा रहे हैं.
इसके साथ ही, बोर्ड ने मोदन साहा को 28 मई से अतिरिक्त डायरेक्टर (नॉन-एग्जिक्युटिव और नॉन-इंडिपेंडेंट) के रूप में नियुक्त करने का भी निर्णय लिया है. यह नियुक्ति नॉमिनेशन एंड रेम्यूनरेशन कमेटी की सिफारिश पर की गई है. मोदन साहा वर्तमान में टाटा संस में कुछ प्रमुख रणनीतिक पहलों का नेतृत्व कर रहे हैं और उन्हें कॉर्पोरेट रणनीति तथा संचालन में व्यापक अनुभव है.
एन चंद्रशेखरन ने दिया नया आयाम
यह परिवर्तन टाटा केमिकल्स के भविष्य के लिए एक नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है. एन चंद्रशेखरन के नेतृत्व में कंपनी ने स्थिरता और विकास की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाए. अब एस पद्मनाभन के नेतृत्व में यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी किस दिशा में आगे बढ़ती है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के बारे में कोई सवाल है तो आप एक्सपर्ट से पूछ सकेंगे, इसके लिएTv9 नेटवर्क
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login