बिहार के मुजफ्फरपुर में 9 साल की दलित बच्ची से रेप के बाद हत्या के मामले में राजनीति गरमा गई है. विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है. गुरुवार को डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा मुजफ्फरपुर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान बच्ची के परिजनों ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से कहा कि अगर PMCH हॉस्पिटल में सही समय पर इलाज हो जाता तो बच्ची बच जाती. इस दौरान उनके साथ आए पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने बच्ची के एक परिजन को धक्का दे दिया और कहा कि, “बेटा खसम खाओ कि तुम सच बोल रहे हो”. मंत्री के धक्का देने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
ये वाक्या डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के सामने हुआ. पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के साथ चल रहे थे. केदार गुप्ता स्थानीय विधायक भी हैं. उन्होंने जब मृतक बच्ची के परिजन को बेटा कसम खाने को कहा था तो डिप्टी सीएम को लगा कि मामला बिगड़ रहा है. इसके बाद विजय सिन्हा ने खुद पीड़िता के परिजन से बात की और कहा कि मैं शुरू से ही इस मामले को देख रहा हूं. मैं यहां का प्रभारी मंत्री हूं और मेरे रहते कोई अपराधी बचने वाला नहीं है.
दोषी को हर हाल में छोड़ा नहीं जाएगा- डिप्टी CM
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि बच्ची से रेप और हत्या के दोषी को स्पीडी ट्रायल से सजा होगी. कोई भी अपराधी नहीं बचेगा. वह खुद इस मामले को देख रहे हैं. इस कांड के दोषी को हर हाल में छोड़ा नहीं जाएगा. आरोपी के घर पर बुलडोजर चल गया है. इस दौरान डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि हमारी सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. अगर मेरा बेटा भी क्रिमिनल है तो उसका एनकाउंटर कर दिया जाए. भाजपा का एक भी नेता या कार्यकर्ता उसे नहीं बचाएगा.
तेजस्वी यादव ने मंत्री केदार गुप्ता पर साधा निशाना
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. किसी भी सूरत में अपराधी नहीं बचेगा. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ‘X’ पर ट्वीट करते हुए लिखा, “PMCH बलात्कार पीड़िता के घर पहुंचे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के साथ स्थानीय विधायक केदार गुप्ता से जब पीड़ित परिजनों ने प्रशासन की लापरवाही और हत्या के बारे में सवाल पूछना शुरू किया तो केदार गुप्ता उन्हें धक्का मारने लगे और बेटा की कसम खिलाने लगे. यह नीतीश सरकार और उनके भाजपाई मंत्रियों की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है.”
9 साल की दलित बच्ची से रेप
बता दें कि मुजफ्फरपुर में 9 साल की दलित बच्ची के साथ रेप और बाद में उसकी मौत की घटना में पूरा तंत्र हैवान बना रहा. तुर्की थाना क्षेत्र में ये घटना 31 मई को हुई थी. दलित बच्ची को मछली बेचने वाला 26 मई को बहला फुसलाकर ले गया था. सुनसान जगह पर उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर चाकू से गला और पेट चीर दिया. पीड़िता छह दिन जिंदगी और मौत से जूझती रही. एक जून को PMCH पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login