• Wed. Apr 2nd, 2025

आशिक ने शादीशुदा प्रेमिका के सामने रखी ऐसी डिमांड, अपनी ही 3.5 साल की बेटी को… – Hindi News | Muzaffarpur Lover made such demand in front of his married girlfriend mother killedn three year old daughter stwtg

ByCreator

Aug 27, 2024    150846 views     Online Now 306
आशिक ने शादीशुदा प्रेमिका के सामने रखी ऐसी डिमांड, अपनी ही 3.5 साल की बेटी को...

आरोपी मां को हो रहा अब पछतावा.

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक कलयुगी मां ने अपनी ही साढ़े 3 साल की मासूम बच्ची को मार डाला. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि मां जैसे ही घर से निकलने लगती थी, बेटी उसके सीने से लिपटकर रोने लगती थी. मां ने बेटी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या की, फिर शव को ट्रॉली बैग में फेंककर फरार हो गई.

आरोपी मां के एक युवक से अवैध संबंध भी थे. हत्या के बाद वो अपने प्रेमी के पास चली गई. पुलिस ने रविवार रात करीब डेढ़ बजे गिरफ्तार कर लिया जानकारी के मुताबिक, मामला मिठनपुरा के रामबाग में एफसीआई गोदाम के पीछे वाले मोहल्ले का है. शनिवार को बच्ची मिष्टी कुमारी की लाश उसके घर के पास एक ट्रॉली बैग में मिली थी. उसकी मां काजल कुमारी शुक्रवार दोपहर से फरार थी.

ट्रॉली बैग में डाल फेंका शव

ये भी पढ़ें

काजल के पति ने आरोप लगाया था कि उसके पत्नी बेटी की हत्या कर उसके प्रेमी के साथ भाग गई. पुलिस ने फिर आरोपी काजल कुमार को रामपुरहरि में उसके प्रेमी के घर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि जब भी वह घर से निकलती थी तो उसकी मासूम बेटी उससे लिपट जाती थी. बेटी के कारण वह अपने प्रेमी से मिलने नहीं जा पा रही थी, इसलिए उसने बच्ची की हत्या कर डाली. फिर शव को ट्रॉली बैग में रखकर छत से घर के पीछे गड्ढे में फेंक दिया. इसके बाद मोबाइल फॉरमेट कर प्रेमी के पास उसके रामपुरहरि गांव पहुंच गई.

See also  इजराइल पर हमले में ईरान को मिल सकती है रूस की मदद, पुतिन देंगे खतरनाक किंजल मिसाइल | Iran may get Russia help against Israel Putin will give Kinjal missile

हत्या के बाद पछतावा

आरोपी मां ने बताया, ‘मेरे प्रेमी ने कहा था कि वह अकेले आएगी तभी उसे अपनाएगा. जबकि बेटी मिष्टी मुझे एक पल भी नहीं छोड़ती थी.’ प्रेम में अंधी हो चुकी काजल ने चाकू से मां की ममता का गला रेतकर घर से निकल गई. हालांकि, हत्या के बाद उसे अपनी गलती का एहसास भी हुआ है. काजल का कहना है कि अब उसे बेटी के बगैर रातों में नींद नहीं आती है. बेटी उससे लिपटकर सोती थी. सिटी एसपी ने बताया- महिला के प्रेमी की इसमें कोई भूमिका नहीं मिली है. मामले में आगामी जांच जारी है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL