• Fri. Jul 4th, 2025

ICC CWC 2023 : भारत-पाकिस्तान मैच से पहले होगा म्यूजिकल प्रोग्राम, मीड इनिंग में रंगारंग कार्यक्रम की व्यवस्था

ByCreator

Oct 13, 2023    150852 views     Online Now 496

Sports Desk. दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की नजर मौजूदा विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शनिवार, 14 अक्टूबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच पर टिकी होगी. इस मैच से ठीक पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में मौजूद एक लाख से ज्यादा दर्शकों को म्यूजीकल प्रोग्राम का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. इसमें अरिजीत सिंह (Arijit Singh), शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan), सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) समेत कई जानी-मानी हस्तियां परफॉर्म करेंगे. इस म्यूजीकल प्रोग्राम का उद्देश्य विश्व कप के लिए पारंपरिक उद्घाटन समारोह नहीं होने की कमी को पूरा करना है. इसके आलावा दोनों पारियों के बीच ब्रेक के दौरान 10 मिनट का रंगारंग कार्यक्रम भी होगा.

बता दें कि, मैच से पहले 12.30 बजे म्यूजीकल कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जिसकी आधिकारिक जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने दी. शनिवार को होने वाले इस महामुकाबले के लिए अहमदाबाद में अतिरिक्त पुलिस बल व्यवस्था की गई है. गुजरात के गृहमंत्री ने खुद सुरक्षा का जायजा लिया. सिटी में अगले दो दिन न सिर्फ सड़क बल्कि हवाई मार्ग भी बिजी रहेगा. करीब 100 चार्टेड प्लेन यहां होंगे, क्योंकि इस मैच को देखने के लिए देश भर के कई जानी-मानी हस्तियां स्टेडियम में पहुंचेगी. गायक और संगीतकार शंकर, अरिजीत और सुखविंदर तो शुक्रवार को ही स्टेडियम में पहुंचे और परफॉरमेंस की रिहर्सल की.

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने इस कार्यक्रम की जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर दी. इसके अनुसार, पहले म्यूजिकल प्रोग्राम होगा जिसमें अरिजीत, सुखविंदर और शंकर परफॉर्म करेंगे. इसमें रणवीर सिंह और तमन्ना भाटिया जैसे बॉलीवुड सितारों के परफॉर्म करने की संभावना है. ‘म्यूजिकल ओडिसी’ नाम का यह कार्यक्रम भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे शुरू होने वाला है. ज्ञात हो कि, मौजूदा विश्व कप में पारंपरिक उद्घाटन समारोह नहीं हुआ. अब, बीसीसीआई भारत और पाकिस्तान मुकाबले से पहले एक प्री-मैच शो आयोजित कर रहा है.

See also  क्लच-ब्रेक का ज्यादातर ड्राइवर करते हैं गलत इस्तेमाल, एक्सीडेंट से बचने का ये है तरीका

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL