अमृतसर। अमृतसर के गांव चंनणके में दिनदहाड़े हत्या का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना गांव के गुरुद्वारा साहिब के बाहर हुई है। इस हत्या के बाद से गांव में भय और मातम का माहौल छाया हुआ है। मृतक की पहचान 28 साल के जुगराज सिंह के रूप में हुई है। हत्यारे बाइक में आए थे। दो हमलावर एक ने व्यक्ति पर सरेआम गोलियां चलाते हैं। हत्या करने के बाद हमलावर बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

जानकारी मिली है कि मृतक जुगराज सिंह बाइक पर का रहा था, इस दौरान ही पीछे से बाइक पर बैठे 3 हमलावर आते हैं और उस पर गोलियां चलानी शुरू कर देते हैं। बाइक गिरने के बाद जुगराज सिंह बचने के लिए गली में भागने की कोशिश किया पर बाइक से उतरकर दो हमलावर लगातार उस पर गोलियां चलाते रहते हैं। वह बच नहीं पाया और गिर गया।

यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है जिसे पुलिस खंगाल रही है। हत्यारे कौन थे और क्यों उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया यह कारण अभी तक सामने नहीं आया है।
- दिनदहाड़े गुरुद्वारे के सामने हत्या की वारदात, गांव में भय और मातम का माहौल
- Today’s Top News: छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति में बम की सूचना से मचा हड़कंप, ASP आकाश राव गिरेपुंजे की शहादत मामले में 7 गिरफ्तार, डॉक्टर दंपति के मर्डर का 8 साल बाद खुला राज, पुलिस ने 4 लापता बच्चियों को किया बरामद, डॉक्टर के खिलाफ दर्ज हुआ Sexual Harassment का केस … समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- ‘जो रोड न बनवा पाए, ऐसे नेताओं को तो…’, फिर सुर्खियों में आई बघेली भाभी, गर्भवती लीला साहू ने खराब सड़कों पर जताया आक्रोश, PM मोदी-गडकरी से लगाई गुहार
- MP TOP NEWS TODAY: CM डॉ मोहन ने ग्वालियर को दी सौगात, कांग्रेस नेत्री के मकान में धर्मांतरण का खेल! सरकारी स्कूल में पुताई घोटाला, केंद्रीय मंत्री का भतीजा बनकर ठगी, पुजारी ने दो मासूम बच्चियों से किया दुष्कर्म, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- ये आत्महत्या नहीं, मर्डर है! फंदे में झूलती मिली महिला की लाश, कार बनी कत्ल की वजह?