
साकेंतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में राज्य कर विभाग को 250 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी करने का शक हुआ, जिसके चलते 42 फर्जी फर्मों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है. इससे पहले 53 फर्जी फर्मों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा चुका है. ऐसे में चार महीनों में टोटल 95 फर्मों पर कार्रवाई हो चुकी है. यह कार्रवाई मुरादाबाद में फर्जी फर्मों के खिलाफ चलाए जा रहे एक बड़े अभियान का हिस्सा है.
केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) और राज्य कर विभाग ने संयुक्त रूप से इस अभियान को और तेज कर दिया है. लकड़ी के व्यापार से जुड़ी इन फर्जी फर्मों ने कागजी कार्रवाई और बोगस बिलिंग के जरिए टैक्स चोरी किया था. विभाग अब ऐसी फर्मों की पहचान के लिए डेटा एनालिटिक्स और फील्ड जांच का सहारा ले रहा है. इस कार्रवाई से न सिर्फ राजस्व की हानि को रोका जा रहा है. बल्कि ईमानदार व्यापारियों के लिए भी निष्पक्ष माहौल तैयार किया जा रहा है.
1300 करोड़ का फर्जी लेन-देन
राज्य कर विभाग की जांच में मुरादाबाद मंडल के पांच जिलों- मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल और बिजनौर में लकड़ी के व्यापार से जुड़ी 128 फर्जी फर्मों का पता चला है. जांच में खुलासा हुआ कि इन फर्मों ने 1300 करोड़ रुपये का फर्जी लेन-देन दिखाया गया, जिसके जरिए करीब 250 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की संभावना जताई जा रही है. इस मामले की निगरानी प्रदेश के प्रमुख सचिव खुद कर रहे हैं.
50 फर्मों की जांच की जा रही
अपर आयुक्त (ग्रेड-2) आरए सेठ ने 50 अन्य फर्मों की भौतिक जांच चल रही है. जांच अधिकारी इन फर्मों के रजिस्टर्ड पते और कारोबारी एक्टिविटी की सत्यता की पड़ताल कर रहे हैं. जांच पूरी होने पर ही यह साफ होगा कि कितनी फर्म वैध हैं और कितनी फर्जी हैं. अब तक 95 फर्जी फर्मों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा चुका है. जीएसटी चोरी के करने के खिलाफ अभियान सिर्फ लकड़ी के व्यापार तक सीमित नहीं है. राज्य कर विभाग ने ईंट भट्ठा उद्योग पर भी कड़ा रुख अपनाया है.
रिफंड हड़पने के लिए नई चाल
मुरादाबाद हाईवे पर जांच के दौरान ईंटों से लदी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पकड़ी गईं, जिनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे. अपर आयुक्त आरए सेठ ने बताया कि ये ईंटें संभल से मुरादाबाद लाई जा रही थीं. मोबाइल दस्ते ने अब तक 100 से ज्यादा ऐसी ट्रॉलियों को पकड़ा है, जो बिना दस्तावेजों के ईंटों का परिवहन कर रही थीं. विभाग की जांच में सामने आया है कि कारोबारी जीएसटी चोरी और रिफंड हड़पने के लिए नई-नई चालें चल रहे हैं.
संभल से बिजनौर तक फैली जांच
कुछ कारोबारियों के पकड़े जाने पर उनकी तरकीबों का खुलासा हुआ, जिसके आधार पर विभाग कार्रवाई कर रहा है. मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा और रामपुर से शुरू हुई यह जांच अब अमरोहा, संभल और बिजनौर तक फैल चुकी है. राज्य कर विभाग ने कारोबारियों से आग्रह किया है कि वह अपने व्यापार को पारदर्शी ढंग से संचालित करें और फर्जी गतिविधियों से बचें. इसके साथ ही, आम जनता से ऐसी गतिविधियों की सूचना शेयर करने की अपील की गई है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login