CRIME NEWS: कहते हैं दोस्त मुसीबत के साथी होते हैं. लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां इंजीनियरिंग के स्टूडेंट ने अपने क्लासमेट्स के खिलाफ 30 लाख रुपए ऐंठ लिए. जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. दो आरोपियों की तलाश अभी भी की जा रही है.
मुंबई के डोंबिवली के तिलकनगर पुलिस के मुताबिक, सागर राजपूत, शुभम जाधव और रोहन संघराज के खिलाफ ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई गई है. डोंबिवली गोग्रासवाडी में रहने वाले 19 वर्षीय आर्यन देवरे ने इनके खिलाफ ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई थी.
पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि साल 2021 में दोस्त के फार्महाउस पर पार्टी रखी गई थी. मैं भी उस पार्टी में गया था. वहां शुभम, सागर और रोहन ने मुझे सॉफ्ट ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया था. इसे पीने के बाद में होश में नहीं रहा. फिर पार्टी में आई लड़की के साथ इन लोगों ने मेरा अश्लील वीडियो बना लिया था.
पीड़ित ने आगे बताया कि, इसके बाद इन लोगों ने मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. पहले तो पैसे ऐंठते रहे. फिर इनकी डिमांड बढ़ने लगी. मेरे पास पैसे नहीं थे तो इनको 800 ग्राम के करीब सोने के जेवर तक दे दिए. जिसकी कीमत 30 लाख रुपए के करीब है. फिर भी इनकी डिमांड बंद नहीं हुई. इसके बाद मैंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं शिकायत मिलने के बाद तिलकनगर थाना पुलिस ने एक आरोपी सागर राजपूत को गिरफ्तार किया है. शुभम और रोहन संघराज फरार चल रहे हैं. उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अच्छी खबर डांट इन की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक