
मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग 2025.
मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 के छठें मैच में चंबल घड़ियाल्स ने इंदौर पिंक पैंथर्स को 43 रनों से हरा दिया है. ये जहां चंबल की लगातार दूसरी जीत है. तो वहीं विजयी शुरुआत के बाद इंदौर को अगले ही मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए चंबल ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और छह विकेट के नुकसान पर 207 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंदौर 164 रन ही बना सकी.
पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाने वाले अंकुश सिंह आज कुछ खास नहीं कर सके और दो चौके लगाने के बाद दूसरे ओवर में ही आउट हो गए. इसके बाद अपूर्व द्विवेदी और कप्तान शुभम शर्मा ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की तेज साझेदारी की. अपूर्व 17 गेंदों में 33 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए. शुभम ने 42 गेंदों में 48 रनों का योगदान दिया.
भाटिया ने दूसरे मैच में किया कमाल
पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले हरप्रीत सिंह भाटिया ने लगातार दूसरे मैच में कमाल किया. भाटिया ने धीमी शुरुआत के बाद अच्छे शॉट्स लगाए और 39 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली. अमन भदौरिया ने चंबल की पारी को अंत में वो रफ्तार दी, जिसकी उन्हें सख्त जरूरत थी. उन्होंने पांच छक्के लगाते हुए केवल 12 गेंदों में ही 35 रन बना दिए.
जीवनदान का मिला फायदा
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंदौर को अर्पित गौड़ और अक्षत रघुवंशी ने तेज शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने मिलकर पावरप्ले में 60 रन बटोरे. हालांकि, पावरप्ले खत्म होते ही अगले ही ओवर में अर्पित 13 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए. रघुवंशी ने शुरुआत में मिले जीवनदान का फायदा लेते हुए 31 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली.
वेंकटेश अय्यर ने फिर किया निराश
इंदौर के कप्तान वेंकटेश अय्यर ने एक बार फिर अपने चाहने वालों को निराश किया और 10 गेंदों में केवल 10 रन ही बना सके. 13वें ओवर में वेंकटेश जब आउट हुए तब इंदौर का स्कोर 108 रन था. अंकुर चौहान ने 17 गेंदों में 32 रनों की पारी खेलकर टीम की हालत सुधारने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए. पिछले मैच में चार विकेट लेने वाले आर्यन पांडे ने इस मैच में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में केवल 26 रन खर्च किए और दो विकेट चटकाए. अमन भदोरिया और राज डाबी ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login