• Mon. Dec 30th, 2024

शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी के  राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में हुए 20 करोड़ के घोटाले मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसते हुए फरार तीन आरोपियों के बैंक खातों को पुलिस ने फ्रीज कर दिया है तीनों आरोपियों के अकाउंट में करीब 58 लाख रुपए थे, साथ ही आरोपियों की संपत्ति कुर्की के लिए पुलिस ने कोर्ट से अनुमति मांगी है। 

RGPV में भ्रष्टाचार का मामला: ABVP के कार्यकर्ता पहुंचे सीएम हाउस, प्रदर्शन कर किया आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग  

पुलिस ने आरोपी कुमार मयंक, रामकुमार रघुवंशी, सुनील रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया है वहीं कुमार मयंक से 6,60,000/- रूपये स्वंय से , 15,68,348/- रूपये एसबीआई एकाउण्ट , 94,492/- रूपये जीवन फॉईनेंस बैंक ,  1,04,000/- रूपये एक्सेस बैंक , 34,71,375 /- रूपये आरबीएल बैंक के फ्रीज कराए गये है। 

रामकुमार रघुवंशी, सुनील रघुवंशी पुलिस रिमाण्ड पर है,बाकी मामले में फरार तीन आरोपियों जिसमें तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार गुप्ता, प्रोफेसर राकेश कुमार राजपूत, ऋषिकेश वर्मा की तलाश के लिए तीन टीम बना कर आरोपियों के सम्भावित ठिकानो पर दबिश दी जारी है तीनों फरार आऱोपियों के विरूध्द पुलिस ने इनाम की राशि 3 हजार से बढ़ाकर 30 हजार कर दी है। 

क्या है पूरा मामला

आरजीपीवी ने छात्रों के पैसों से एफडी कराई थी और उन पैसों का दुरुपयोग किया गया था। करीब 20 करोड़ रुपए निजी अकाउंट में ट्रांसफर किए थे। इस मामले में यूनिवर्सिटी के तत्कालीन रजिस्ट्रार आर एस राजपूत, रिटायर्ड फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा, तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार का नाम सामने आया था। जिसके बाद उन पर एफआईआर की गई है। आरबीएल बैंक के कर्मचारी कुमार मयंक, दलित संघ सोहागपुर पर भी गड़बड़ी के आरोप लगे थे। जिसके बाद सभी पर धोखाधड़ी के मामले गांधीनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।

See also  झीरम कांड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मुख्यमंत्री बघेल ने बताया न्याय का दरवाजा खुलने जैसा, कहा- अब छग पुलिस करेगी जांच...

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

[Achchhikhar.in ] Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL