राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में शीतलहर और कोहरे का असर जारी है। प्रदेश में अगल 24 घंटों के दौरान दिन और रात के तापमान में और गिरावट होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं 20 से अधिक जिलों में कोहरा छाया रहेगा।
प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण एमपी के अधिकांश जिलों में सोमवार को शीतलहर चली। नरसिंहपुर, जबलपुर, सागर सहित कई जिलों में बारिश भी हुई। सोमवार को दिन के अधिकतम तापमान में 7 डिग्री तक की गिरावट आ गई। रात का सबसे कम तापमान 7 डिग्री राजगढ़ में दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम डॉ मोहन आज चित्रकूट और रीवा के दौरे पर, भोपाल में आज रहेगा अवकाश, झाबुआ बना शत प्रतिशत स्मार्ट मीटर वाला दूसरा जिला
पूरे प्रदेश में कहीं घना तो कहीं हल्का कोहरा छाया रहा। भोपाल में तो दिन के तापमान में बड़ी गिरावट आ गई। धार में भी अधिकतम तापमान बहुत कम रिकॉर्ड हुआ। आज मंगलवार को एमपी के 20 जिलों में कोहरा छाया रहेगा। भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहेगा।
मौसम विभाग ने आज कुछ जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बूंदाबांदी हो सकती है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन संभाग में बारिश होने के आसार है। वहीं 17 जनवरी से ठंड और अधिक असर दिखाएगी।
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login