• Mon. Dec 30th, 2024

संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमिरया जिले में पत्थर से कुचलकर स्ट्रीट डॉग हत्या करने वाले सिरफिरे नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। पुलिस नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है। फिलहाल, पुलिस अन्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

दरअसल, यह पूरी घटना जिले के पाली थाना क्षेत्र के मेढ़की गांव की है। जहां दो स्ट्रीट डॉग आपस में लड़ रहे हैं, तभी कुछ युवा वहां पहुंचते हैं और एक स्ट्रीट डॉग को पत्थर से कुचल-कुचल करके उसे मौत के घाट उतार देते हैं। साथ ही घटना का वीडियो युवाओं ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

स्ट्रीट डॉग के मुंह को पत्थर से कुचला, खून से सने चेहरे के साथ वीडियो शूट करवाया, युवक का वहशीपन देख दहल जाएगा दिल…

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि पत्थर से कुचलने के बाद में युवाओं के शरीर पर खून के छीटें भी पड़ जाते हैं। जिसे देखकर के युवा काफी खुश भी दिखाई दे रहे हैं। इस अमानवीय घटना का वीडियो देखने के बाद सामाजिक संगठन ने थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। जबकि पक्षी प्रेमियों में काफी रोष था।

स्ट्रीट डॉग को पत्थर से कुचलने का मामला: अज्ञात युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज, पशु प्रेमियों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने नाबालिग आरोपी को धर दबोचा है और उससे पूछताछ कर रही है। हांलाकि अभी हत्या की वजह सामने नहीं आई। पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है। वहीं अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

See also  30 सितम्बर तक खोलें जन धन खाता , मिलेंगे

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

[Achchhikhar.in ] Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL