अजय नीमा, उज्जैन। बीती रात चोरों ने तीन मकान के ताले तोड़ लाखों का सामान पार कर दिया। बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उज्जैन की तिरुपति सॉलिटेयर कॉलोनी में बीती रात 3 सुने घर को अपना निशाना बनाया। बदमाश सुने मकानों से लाखों का सामान उड़ा ले गए।
बारिश बनी काल: करंट लगने से दो भाइयों की मौत, इनवर्टर चालू करते वक्त हुआ हादसा
चिमनगंज थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तिरुपति सॉलिटेयर कॉलोनी में बीती रात्रि चोरों ने पंकज ठाकुर के घर को अपना निशाना बनाया। यह परिवार घूमने के लिए जम्मू कश्मीर गया हुआ था यहां से चोरों ने घर का ताला तोड़कर जेवर व अन्य सामान चुरा कर ले गए वहीं पास में दो अन्य मकान के भी ताले तोड़कर चोर जेवर व नकदी ले गए।
कार में लगी भीषण आग: जलकर हुई राख, बाल-बाल बची परिवार की जान
चोर कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में नजर आये, जिसमें तीन चोर दिखाई दे रहे हैं और वह पूरी तरह अपने मुंह को ढके हुए हैं। एक चोर के हाथ में लोहे की रॉड दिखाई दे रही है, जिससे वह सूने मकान के ताले तोड़ते हैं, पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से चोरों का पता लग रही है।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X