अजय नीमा, उज्जैन। सीहोर जिले के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. दरअसल, प्रदीप मिश्रा की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वो कह रहे हैं कि मैं तुलसीदास जैसा ही गवार हूं. ऐसे में इसे लेकर निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सुमन आनंद गिरि महाराज ने थाने में आवेदन देकर पं. प्रदीप मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. उनका कहना है कि प्रदीप मिश्रा के बयान से उनके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.
महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सुमन आनंद गिरि ने उज्जैन के जीवाजीगंज थाने में शिकायती आवेदन दिया है. इसके अलावा उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से भी की है. शिकायत पत्र में उन्होंने लिखा- कुबेरेश्वरधाम के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने गोस्वामी तुलसीदास को गंवार कहा है. प्रदीप मिश्रा खुद को गंवार मानें तो ठीक है, लेकिन महान संत तुलसीदास जी से अपनी तुलना करना उन्हें शोभा नहीं देता. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए अन्यथा वे कोर्ट की शरण लेंगे.
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X