• Sun. Dec 22nd, 2024

शाजापुर: सुसाइड करने रेल की पटरी के बीच सो गई महिला, ऊपर से गुजरे मालगाड़ी के डिब्बे | MP Shajapur 80 year old woman try to commit suicide lay down on railway track stwn

ByCreator

Aug 6, 2024    150850 views     Online Now 326
शाजापुर: सुसाइड करने रेल की पटरी के बीच सो गई महिला, ऊपर से गुजरे मालगाड़ी के डिब्बे

ट्रेन के डिब्बे के नीचे से महिला को निकाला गया

मध्य प्रदेश से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां के वृद्ध महिला रेल पटरी पर खुदकुशी करने की मंशा से लेट गई. वृद्ध महिला को ट्रैक पर लेटा देखकर मालगाड़ी के लोको पायलट ने ब्रेक लगाए लेकिन तब तक महिला के ऊपर से कई डिब्बे गुजर चुके थे. इसके बावजूद महिला वहीं लेटी रही और उसे कोई खरोंच भी नहीं आई. इसके बाद रेल स्टाफ के लोगों ने महिला को मालगाड़ी के डिब्बे के नीचे से बाहर निकाल और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के बेरछा थाना क्षेत्र का है. यहां के रंथभंवर गांव की रहने वाली 80 साल की कंचन बाई गांव के पास बने रेलवे ट्रैक पर लेट गईं. महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही ट्रेन आ गई. महिला वहीं ट्रैक के बीच में लेटी रही. मालगाड़ी के कई डिब्बे महिला के ऊपर से गुजर गए. आखिर में ट्रेन को ब्रेक लगाकर रोका गया और महिला को बाहर निकाला गया. मौके पर कई स्थानीय ग्रामीण पहुंच गए थे और कुछ रेलकर्मियों की मदद से महिला को बाहर निकाला गया.

पुलिस लेकर गई थाने

महिला को पटरी से बाहर निकालने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो वृद्ध महिला को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. महिला से जब खुदकुशी करने के पीछे की वजह पूछी गई तो उसने पारिवारिक कलह बताया. महिला ने पूछताछ में यह भी बताया कि उसका भरा-पूरा परिवार है. फिलहाल इतने बड़ी घटना के बाद भी वृद्ध महिला पूरी तरह से सुरक्षित है और उसे कोई खरोंच भी नहीं आई है.

See also  रील के चक्कर में गई रियल लाइफ! एयर गन से कर रहे थे शूटिंग, छर्रा लगने से युवक की मौत | social media influencer gajendra shakya died after being hit by air gun pellets in auraiya stwk

बेटे को सौंपा

बेरछा थाना पुलिस महिला को अपने साथ ले गई और वृद्धा से उसके बारे में पूरी जानकारी मांगी गई. वृद्धा ने अपने गांव का नाम और अपने परिजनों का नाम बताया. पुलिस ने तुरंत उनसे संपर्क किया और वृद्ध महिला के बारे में बताया. महिला का बेटा ईश्वर सिंह बेरछा पुलिस थाने पहुंचा तो महिला वहां बैठी हुई थी. पुलिस ने ईश्वर सिंह को सारी जानकारी दी है और महिला को उसके सुपुर्द कर दिया. वृद्ध महिला को घर भेज दिया गया है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL