• Wed. Jul 2nd, 2025

शराब की होम डिलीवरी: किराना दुकान में बेची जा रही मदिरा, बाइक से घर-घर पहुंचा रहे देशी-विदेशी शराब

ByCreator

Jun 20, 2024    150854 views     Online Now 374

अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में खुलेआम शराब की होम डिलीवरी की जा रही है. किराना सामान की तरह बाइक से घर-घर शराब पहुंचाई जा रही है. आलम ये है कि लोगों की डिमांड पर शराब ठेकेदार के गुर्गे बाइक पर शराब की होम डिलीवरी कर रहे हैं. शराब की होम डिलीवरी का एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है.

आदिवासी बाहुल्य जिला शहडोल के अलग-अलग हिस्से में कई ठेकेदारों ने शराब का ठेका ले रखा है और नियम के खिलाफ बाइक और अन्य वाहनों में शराब लोगों के घर तक पहुंचा रहे हैं. जिला मुख्यालय समेत जिले के बुढ़ार, धनपुरी और अमलाई में शराब ठेकेदार देशी शराब दुकान में अंग्रेजी शराब की बिक्री कर रहे है. इतना ही नहीं ठेकेदार के इशारे पर उनके कर्मचारी खुलेआम बाइक से घर-घर शराब की डिलीवरी कर रहे है.

शराब दुकान के अलावा गली-गली किराना दुकानों में शराब की बिक्री की जा रही है. युवा वर्ग इसके गिरफ्त में है. जिले के कोयलांचल नगरी में शराब की होम डिलीवरी कर किराना दुकान में शराब बिक्री करने का यह कोइ पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. जिस पर जिला और पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की थी.

कहने को तो जिले में आबकारी विभाग सबसे एक्टिव है और लगातार आदिवासी गरीबों के घरों में छापा मारकर कच्ची शराब जब्त कर रही है. जबकि आदिवसियों को सीमित मात्रा में शराब बनाने के सरकार ने छूट दे रखी है. लेकिन अंग्रेजी शराब ठेकेदार खुलेआम बाइक से घर-घर शराब पहुंचा रहे हैं. इसके बाद भी इन पर कार्रवाई नहीं हो रही है. अब यह देखना होगा कि शराब ठेकेदारों की यह करतूत उजागर होने के बाद आबकारी विभाग इन पर क्या कार्रवाई करती है.

See also  MP: अवैध खनन रोकने गई थी टीम, माफिया ने पहले किया हमला, फिर डंपर से कुचलने की कोशिश | Sand mafia attack mine officer in Gwalior Madhya Pradesh stwk

बता दें कि आबकारी विभाग मार्च 2023 से लेकर मई 2024 तक 1644 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें 6335 लीटर अवैध शराब जब्त कर कार्रवाई की गई है. आबकारी विभाग ने 14 माह के अंदर करीब 62 लाख से अधिक की अवैध शराब जब्त कर कार्रवाई की है।

वायरल वीडियो को लेकर कलेक्टर तरुण भटनागर का कहना है कि एक वीडियो मिला है. जिसमे शराब का परिवहन किया जा रहा है. जिसमें एक किशोर बालक शराब बिक्री कर रहा है. आबकारी विभाग निर्देशित किया गया है कि जांच कार्रवाई करेंगे. आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप का कहना कि शराब की होम डिलीवरी कर किराना दुकान से शराब बेचने का मामला संज्ञान में आया है. जिस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

[Achchhikhar.in ] Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL