धर्मेंद्र यादव, सीहोर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई। आज सीहोर में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में आए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप इंदौरा ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर कांग्रेस की घोषणाएं चुराने के आरोप लगाए।
दमोह हिजाब मामला: जिला शिक्षा अधिकारी का तबादला, अब DIET के प्राचार्य को मिली जिम्मेदारी
कुलदीप इंदौरा ने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है कि बीजेपी, कांग्रेस की गई घोषणाएं को चुराकर कल ₹500 सिलेंडर भी देने लगे। बीजेपी के लोग हमेशा जुमलेबाजी करते हैं। हमारी जहां भी सरकार हैं वहां हमने जो भी वादे किए, सभी वादे पूरे किए। कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना हमने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल में लागू कर दी है और सरकार बनने पर मध्यप्रदेश में भी लागू करेंगे। अभी राजस्थान के अंदर ₹500 में सिलेंडर मिल रहा है। हम जो कहते हैं, वह करते हैं।
डकैती के आरोपियों को पकड़ने गए ASI पर हमला: हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने चाकू से किया वार, इधर महिला से लूट के 2 गिरफ्तार
कुलदीप इंदौरा ने कहा कि बीजेपी के नेता हमेशा झूठ बोलते हैं और जहां तक लाडली बहना योजना का सवाल है तो 1000 रुपए में क्या होता है। महिलाएं समझ चुकी हैं, इसीलिए उन्होंने कहा कि एक हजार में घर का चूल्हा भी नहीं जलेगा। कुलदीप इंदौरा ने कहा, जिस-जिस राज्य में चुनाव होने वाले हैं। वहां कांग्रेस की सरकार बनेगी। खासकर मध्यप्रदेश में जरूर। यहां की जनता मूड बना चुकी है कि इस बार कांग्रेस को लाना है।
VIDEO: कॉलेज में डीजे नाइट पार्टी के दौरान छात्रों के बीच दे दना दन, इधर बदमाशों ने 2 स्टूडेंट्स को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus