• Thu. Jul 3rd, 2025

MP सतनाम संधू ने दुबई में मनाई बैसाखी, सिख समुदाय ने PM मोदी को किया सम्मानित

ByCreator

Apr 13, 2025    150829 views     Online Now 129
MP सतनाम संधू ने दुबई में मनाई बैसाखी, सिख समुदाय ने PM मोदी को किया सम्मानित

सांसद सतनाम सिंह संधू, गुरु नानक दरबार, सिख मंदिर दुबई के अध्यक्ष सुरेंदर सिंह कंधारी से पीएम मोदी की ओर से ‘सम्मान पत्र’ प्राप्त करते हुए.

बैसाखी पर दुनिया भर से आए सिख प्रवासियों, धार्मिक नेता, प्रचारक, व्यापारिक नेता और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य समुदाय ने रविवार को दुबई के गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में सिख पंथ की चढ़दीकला और भारत में शांति और सद्भाव के लिए अरदास की. समारोह का आयोजन गुरुद्वारा नानक दरबार दुबई और भारतीय अल्पसंख्यक फेडरेशन ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान, गुरुद्वारा समिति और सिख समुदाय ने हेमकुंट साहिब रोपवे परियोजना को मंजूरी देने के लिए पीएम मोदी को सम्मान पत्र से सम्मानित किया. हेमकुंट साहिब 10वें सिख गुरु गोविंद सिंह से जुड़ा एक पवित्र स्थान है.

इस दौरान उपस्थित प्रमुख लोगों में बिजनेसमैन सुरेंद्र सिंह कंधारी, अल डोबोवी समूह के संस्थापक और सीईओ तथा गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा दुबई के चेयरमैन, सतपाल सिंह, सिख धर्म इंटरनेशनल (सिख धर्म संगठन) के राजदूत, राज्यसभा सांसद और भारतीय अल्पसंख्यक फेडरेशन (आईएमएफ) के कन्वीनर सतनाम सिंह संधू, आईएमएफ के सह-संस्थापक प्रोफेसर हिमानी सूद, सिख रागी भाई चमनजीत सिंह लाल और रामी रेंजर, प्रसिद्ध ब्रिटिश-भारतीय व्यवसायी शामिल थे.

स्कूली बच्चों ने गाया शब्द कीर्तन

इसके अलावा, इस समारोह में बड़ी संख्या में बच्चों और युवाओं के साथ-साथ सिख और अन्य समुदायों के सदस्य भी शामिल हुए. इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा शब्द कीर्तन किया गया, जो सभी सिख पारंपरिक परिधानों में सजे हुए थे. सिख संगत के लिए लंगर का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न देशों के प्रमुख सिख नेताओं ने पिछले एक दशक में दुनिया भर में सिख संस्कृति और विरासत को संरक्षित करने, बढ़ावा देने और मनाने में उनके प्रयासों के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा की. सिखों ने पिछले दशक के दौरान सिख समुदाय के कल्याण और विकास के लिए पीएम मोदी की पहल की भी सराहना की.

भारतीय सिख समुदाय के सदस्यों ने कहा कि पीएम मोदी ने सिख धर्म के पांच तख्तों – श्री अकाल तख्त साहिब, श्री दमदमा साहिब, श्री केसगढ़ साहिब, श्री पटना साहिब और श्री हजूर साहिब के बीच संपर्क सुधारने के लिए कदम उठाकर सिख समुदाय के प्रति अपनी सहानुभूति दिखाई है.

See also  अमेरिका में बाइडेन रहेंगे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, बोले मैं ही हूं पार्टी का नेता | Biden will be the presidential candidate in America, said I am the leader of the party

Baisakhi In Dubai

सिख समुदाय ने जताया पीएम मोदी का आभार

दुबई में रहने वाले भारतीय सिख समुदाय ने उत्तराखंड के हिमालय में 14,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित गुरु गोबिंद सिंह से जुड़े पवित्र स्थल गुरुद्वारा हेमकुंट साहिब को सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. हेमकुंट साहिब रोपवे परियोजना को मंजूरी देकर गोविंदघाट से 12.4 किलोमीटर लंबा रोपवे बनाया जाएगा, जिसकी लागत 2,730.13 करोड़ रुपए है.

इससे तीर्थयात्रियों के लिए इस खड़ी पहाड़ी तक की यात्रा आसान हो जाएगी. सिख समुदाय के सदस्यों ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर आयोजित गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व, गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व और गुरु गोबिंद सिंह के 350वें पर्व के भव्य समारोहों ने न केवल भारत में बल्कि दुनिया के लगभग हर कोने में सिख गुरुओं की शिक्षाओं का प्रसार किया है.

हेमकुंट साहिब रोपवे को मंजूरी

गुरुद्वारा दुबई के चेयरमैन ने कहा कि हमने सिख संगत के साथ दुबई में गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में पीएम मोदी का आभार जताने के लिए अरदास की क्योंकि उन्होंने हेमकुंट साहिब रोपवे को मंजूरी दी है. 2780 करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना के लिए हम गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा, दुबई के प्रबंधन की ओर से पीएम मोदी को एक पट्टिका भेज रहे हैं, जिसमें हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना को मंजूरी देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया है.

वीरता, साहस और बलिदान का जश्न

राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने कहा कि बैसाखी का त्योहार न केवल विपरीत परिस्थितियों में सिखों के अदम्य साहस, उनकी वीरता, साहस और बलिदान का जश्न मनाना है, बल्कि यह फसल के मौसम की शुरुआत का भी प्रतीक है, जो प्रकृति के उपहार के लिए समृद्धि और कृतज्ञता का प्रतीक है. 10वें गुरु गोविंद सिंह महाराज ने 13 अप्रैल 1699 को वैसाखी के अवसर पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब, आनंदपुर में खालसा पंथ की स्थापना की थी.

See also  हवाला सरगना, अवैध दस्तावेज और जालसाजी का नेटवर्क... पाकिस्तानी नागरिक मलिक पर कसा ईडी का शिकंजा

उन्होंने कहा कि गुरु महाराज ने खालसा पंथ की स्थापना की और भारत के विभिन्न क्षेत्रों और जातियों से आए पंज प्यारे को सुशोभित किया और उन्हें एक माला में पिरोकर भारत में एकता का प्रतीक दिया. देश ने देखा है पिछले दशक में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे.

भारत असली महाशक्ति

सिख धर्म अपनाने से पहले 30 वर्षों तक विश्व बैंक के लिए काम करने वाले चिली के एक अर्थशास्त्री ज्ञान सिंह ने कहा कि सिख, बौद्ध, ईसाई और मुस्लिम जैसे विभिन्न समुदायों और धर्मों के लोग शांति और सद्भाव के साथ रहते हैं. भारत में तेजी से हो रहे आर्थिक विकास पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत असली महाशक्ति है क्योंकि इसमें आध्यात्मिक ज्ञान है जो गुरुओं और अन्य आध्यात्मिक नेताओं से आया है. मुझे हाल ही में 15 साल बाद भारत आने का मौका मिला और मैं देश में हुई प्रगति और विकास को देखकर आश्चर्यचकित हूं.

सिख समुदाय को बैसाखी की शुभकामनाएं

सिख धर्म के राजदूत, अमेरिका में सिख धर्म के मुख्य धार्मिक और आध्यात्मिक मुख्य भाई सतपाल सिंह खालसा ने विश्व के सिख समुदाय को बैसाखी की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने आगे कहा कि यह देखकर अच्छा लगता है कि भारत दुनिया का सबसे महान और सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जहां विभिन्न धर्मों, संप्रदायों के लोग शांति और सद्भाव के साथ रहते हैं. पीएम मोदी ने सभी संप्रदायों और धर्मों के लोगों की सुरक्षा और प्रगति सुनिश्चित करके राष्ट्र के सामाजिक ताने-बाने को मजबूत किया है.

सिख समुदाय के लिए बेहतरीन काम

पीएम मोदी ने सिख समुदाय के लिए बेहतरीन काम किए हैं, जिसमें लंगर की वस्तुओं पर जीएसटी को खत्म करना, हेमकुंट साहिब रोपवे का निर्माण करना शामिल है, जो गुरु गोविंद सिंह से जुड़े पवित्र स्थान की सुरक्षित और आसान तीर्थयात्रा सुनिश्चित करेगा. पीएम मोदी न केवल सिख त्योहारों और गुरुपर्वों को मनाने के लिए खुद गुरुद्वारों में जाते हैं, बल्कि दुनिया भर में सिख गुरुओं से जुड़ी सदियों को भव्य तरीके से मनाते हैं.

See also  CG BREAKING: कैबिनेट मंत्रियों के जिला प्रभार में किया गया बदलाव, जानिए किस मंत्री को मिली कहां की जिम्मेदारी...

पीएम मोदी की लोकप्रियता और प्रभाव

भारत के प्रसिद्ध रागी भाई चमनजीत सिंह लाल ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने हमेशा दुनिया भर में भाईचारे, प्रेम और एकता का संदेश दिया. भारत सरकार इस दिशा में बहुत काम कर रही है. जब भी दुनिया में कहीं भी संकट आया, चाहे वह कोविड हो या कोई अप्रिय घटना, सिखों ने निस्वार्थ भाव से सेवा की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता और प्रभाव इतना मजबूत है कि आज दुनिया के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी नेता पुतिन और ट्रंप सिर्फ एक नेता का सम्मान करते हैं, वो हैं प्रधानमंत्री मोदी.

भारतीय प्रवासियों को किया एकजुट

ब्रिटिश भारतीय मूल के व्यवसायी रामी रेंजर ने कहा कि पूरी दुनिया में भारतीय प्रवासी पीएम मोदी का बहुत सम्मान करते हैं, क्योंकि उन्होंने समुदाय को गौरवान्वित किया है. उन्होंने भारतीय प्रवासियों को एकजुट किया है और वास्तव में भारत माता को बहुत मजबूत बनाया है. पीएम मोदी ने हर समुदाय तक अपनी पहुंच बनाई है और सबका समान रूप से ख्याल रखा है. कुवैत से पूजा राय ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सिख समुदाय सहित विभिन्न अल्पसंख्यकों के लोगों ने प्रगति और विकास देखा है. सरकार की कल्याणकारी योजनाएं जाति, लिंग या धर्म के आधार पर किसी भी पक्षपात के बिना सभी समुदायों के लोगों तक पहुंची हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL