इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बाद रिश्वत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के पन्ना जिले का है जहां तहसीलदार चंद्रमणि सोनी को मात्र चार हजार रुपए रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की कार्रवाई से तहसील कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। समाचार के लिखे जाने तक लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी थी।
राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम का किसी और से चल रहा था अफेयर, इसलिए हनीमून पर करवा दिया पति का मर्डर

दरअसल मामला जिले के रैपुरा तहसीलदार का है। तहसीलदार चंद्रमणि सोनी के बंगले में सागर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है। आरोपी तहसीलदार ने प्रार्थी कल्याण सिंह निवासी दमोह से पत्नी के जमीन संबंधी आदेश के संबंध में रिश्वत मांगी थी। मामला
9 हजार रुपये में तय हुआ था। रिश्वत की पहली किस्त 4 हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त सागर में पीड़ित की शिकायत पर आज कार्रवाई की है। मात्र 4 हजार रुपए रिश्वत लेने की चर्चा पूरे क्षेत्र में है। लोग कह रहे हैं कि यह तहसीलदार तो चिंदी चोर की तरह 4 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार हुआ है।
‘सोनम मेरे पास आई और फोन मांगा…’, गाजीपुर में ढाबा मालिक का सनसनीखेज खुलासा, राजा रघुवंशी की हत्या

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X