• Sun. Jul 27th, 2025

राजस्थान की घटना के बाद एमपी के बच्चों में खौफ, सरकारी भवन की जर्जर हालत और टपकती छत देख परिजन सहमे, टीचर बोले- छात्रों ने स्कूल आना छोड़ दिया

ByCreator

Jul 26, 2025    1508267 views     Online Now 120

आरिफ शेख, श्योपुर। सरकारी स्कूल के हालत जर्जर बने हुए हैं। स्कूल की छत टपक रही है। डर के साए में बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। मामला श्योपुर तहसील के शासकीय प्राथमिक विद्यालय बमोरी जाट का है। जहां स्कूल भवन क्षतग्रस्त होने की कगार पर है। हाल में राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल गिरने की दुर्घटना के बाद परिजन डरे सहमे हैं और बच्चों का स्कूल जाना बंद कर दिया है। 

छात्र बोले- राजस्थान की घटना के बाद से स्कूल आने में लगता है डर

इस बारे में शिक्षक बाबूलाल बिसारिया का कहना है कि 25 जुलाई से बच्चों ने स्कूल आना बंद कर दिया है। कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी स्कूल की मरम्मत नहीं करवाई गई। वहीं एक विद्यार्थी का कहना था कि झालावाड़ में 7 बच्चों की मौत की वजह से हम डरे हुए हैं। हमारा स्कूल भी क्षतिग्रस्त हालत में है। इसीलिए हमने स्कूल आना बंद कर दिया।

कटनी में टपकती छत के नीचे पढ़ने को मजबूर बच्चे

अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। कटनी जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र दादर सिंहुडी ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम ऊमरपानी की माध्यमिक शाला में 101 बच्चे पढ़ते हैं। छाहर गांव की प्राथमिक शाला में 49 बच्चे दर्ज हैं। दोनों ही गांव के सरकारी भवन जर्जर हैं। छाहर गांव में एक ही कमरे में प्राथमिक शाला लगाई जा रही है, जहां बच्चों को बैठने में डर लगता है।

बारिश में स्कूल में लगा था करंट

ऊमर पानी माध्यमिक शाला में पिछले वर्ष बारिश के मौसम में भवन में करंट आने लगा था। बच्चों ने बताया कि इस साल भी छत टपकने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर भवन में डर लगता है। स्कूली बच्चों ने  बताया सभी जगह विकास हो रहा है। लेकिन हमारे गांव के स्कूल की समस्या जस की तस है। छात्राओं ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से जल्द से जल्द नए भवन बनाने की मांग की है। शिक्षक वचन सिंह ने बताया कि जर्जर भवन की जानकारी विभागीय स्तर पर अधिकारियों को दी गई है, लेकिन किसी प्रकार का सुधार नहीं हो पाया।

See also  कोरियन ग्लास स्किन के लिए घर पर इस सफेद फूल से बनाएं फेस मास्क | DIY face mask for korean glass skin at home

राजस्थान जैसी घटना एमपी में घटने का खौफ

ग्राम पंचायत दादर सिंहुडी के सरपंच पति निरंजन सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम  छाहर और ऊमरपानी स्कूल की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त है। इसमें विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। राजस्थान झालावाड़ की घटना की पुनरावृत्ति इस क्षेत्र में भी हो सकती है। क्योंकि आदिवासी क्षेत्र के बहुत सारे स्कूल जर्जर स्थिति में संचालित किए जा रहे हैं। जर्जर स्कूलों में कोई भी बड़ी घटना घटित होने की बात को नकारा नहीं जा सकता।

जर्जर भवन में जान जोखिम में डालकर पढ़ रहे बच्चे, एक कमरे में लग रही तीन क्लास

ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम बांध स्थित सरकारी स्कूल का भी हाल बेहाल है। पुराना भवन होने के कारण जगह-जगह छत से पानी टपक रहा है /बीती चार जुलाई को तेज बारिश के कारण पीछे खिड़की से पानी स्कूल में भर गया था और  झरने जैसा नजारा दिखाई दे रहा था। कमरों की हालत खराब होने के कारण शिक्षकों के द्वारा प्राइमरी कक्षाएं दहलान में लगाई जा रही हैं। एक कमरे में माध्यमिक शाला का संचालन किया जा रहा है। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। 

बच्चों ने बताया कि परिजन जर्जर स्कूल में जाने के लिए मना करते हैं। लेकिन बच्चे अपनी जिद के कारण स्कूल आ रहे हैं। जर्जर स्कूल में कभी भी कोई बड़ी घटना घटित होने की बात को नकारा नहीं जा सकता है। 

कटनी कलेक्टर दिलीप यादव ने बारिश की शुरुआत में ही जर्जर भवनों में स्कूल और आंगनबाड़ी संचालित न करने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद समस्या ऐसी है कि गांव में दूसरे भवन उपलब्ध नहीं है। मजबूरन शिक्षकों को जर्जर स्कूल भवन में स्कूल संचालित करवाना पड़ रहा है /

See also  बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद कैसे हैं हालात, देखें ग्राउंड रिपोर्ट | TV9 team reached Dhaka after coup in Bangladesh large number of army personnel deployed in dhaka

जनपद सदस्य पति छत्रपाल सिंह मरावी ने शासन प्रशासन के ऊपर आरोप लगाते हुए राजस्थान झालावाड़  की घटना का भी जिक्र किया और जल्द  से जल्द विद्यालय में नवीन भवन दिलवाने की मांग की है। जब तक नए भवन की व्यवस्था नहीं होती, तब तक कही दूसरे भवन में कक्षा संचालित किया जाए।

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL