![](https://achchhikhabar.in/wp-content/uploads/2025/02/1739029272_364_lalluram-add-Carve-ok.jpg)
पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। लालच बुरी बला यह कहावत जमाने से चली आ रही है। इसके अलावा लगातार मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा फ्रॉड से बचने लोगों को तरह-तरह के आयोजनों के माध्यम से सतर्क एवं सुरक्षित रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं। बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है। ऐसा ही एक मामला सिंगरौली जिले से सामने आया है। जहां दिए गए पैसे को पांच गुना करने का झांसा देकर एक महिला ने लोगों को ठगी का शिकार बना डाला।
जानकारी के मुताबिक मामला बरगवा थाना क्षेत्र का है। जहां एक सप्ताह में पैसे को 5 गुना करने का लालच दे महिला ने कई लोगों से ठगी की थी। आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए 2750 रुपए नकद जब्त कर उसके अन्य खातों की जानकारी जुटाने में लगी है।
गरीबों की मदद का किया दावा
दरअसल 6 फरवरी को बरगवां थाना क्षेत्र के मोहम्मद ने इस बात की शिकायत की एक अज्ञात महिला उसके घर आ खुद को मुस्लिम समाज की होना बताते हुए गरीबों की मदद करने का दावा किया। आरोपी महिला ग्रामीणों को अपना नाम स्यादा खातून निवासी मोरवा का होना बताया। उसने ग्रामीणों को अपने बातों के जाल में उलझाते हुए कहा कि यदि आप 20 हजार रुपए मेरे पास जमा करते हैं तो सप्ताह भर में उसे पांच गुना करते हुए हम 1 लाख करके देंगे ।
लालच में फंस गए ग्रामीण
ग्रामीण शातिर महिला के झांसे में आ गए और 5 गुना पैसा मिलने के लालच में 4 से 5 व्यक्तियों ने 1 लाख रुपए उसे दे दिए। तय समय पर आरोपी महिला द्वारा जब पैसा 5 गुना कर रिटर्न नहीं किया तो ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बरगवां थाना में की। जिसके बाद पुलिस ने स्यादा खातून को गिरफ्तार करते हुए उससे पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने महिला के कब्जे से 2150 रुपए नकद जप्त कर ठगे गए पैसों व उसके अन्य खातों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X