
विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। मध्य प्रदेश में इस समय गेहूं उपार्जन केंद्र पर किसानों की गेहूं की खरीदी हो रही है। ऐसे में उपार्जन केंद्र पर टैक्टर ट्रॉली की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है। ऐसे ही मामला प्रदेश के सीहोर जिले से सामने आया है। जहां साइलो मंडी स्थित गेहूं उपार्जन केंद्र पर कुछ कर्मचारी किसानों से बदसलूकी कर पैसे की मांग कर रहे थे।
READ MORE: ग्वालियर में लगा विशाल पुस्तक मेला: विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने किया शुभारंभ, एक ही जगह सस्ते में खरीदें छात्रों का पूरा सामान
जब यह मामला सीहोर बीजेपी विधायक सुदेश राय तक पहुंचा तो वे खुद उपार्जन केंद्र पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने यहां मौजूद कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि यहां आप दादागिरी करने आए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ में अगर दुर्व्यवहार किया तो किसी को छोड़ नहीं जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस तरह के मामले सामने आने पर तुरंत करवाई करें। इस तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X