शब्बीर अहमद, भोपाल। हरदा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर प्रदेश में सियासी घमासान शुरू हो गया है। एक तरफ जहां बीजेपी प्रदेश हेमंत खंडेलवाल ने इसे कांग्रेस का षड्यंत्र बताया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा विधायक ने पुलिस प्रशांसन को घेरते हुए इसे दुखद बताया और कहा कि इसे टाला जा सकता था।
दरअसल, आलोट से बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा, “हरदा में बर्बर लाठीचार्ज दुखद और पीड़ादायक है। इसे टाला जा सकता था।”

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कांग्रेस पर इसका आरोप लगाया। उन्होंने अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, “कांग्रेस की राजनीति अब सामाजिक विद्वेष पर टिकी है। अपनी डूबती हुई राजनीति को बचाने के लिए कांग्रेस अब मध्यप्रदेश के सामाजिक सद्भाव को चोट पहुँचाने की नाकाम कोशिश कर रही है। अब विकास और सुशासन की बहस से ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस समाज में भ्रम फैलाकर मध्यप्रदेश जैसे शांतिपूर्ण प्रदेश को अशांत करने का षड्यंत्र रच रही है।”
हेमंत खंडेलवाल ने आगे लिखा, “हरदा की घटना कुछ व्यक्तियों के बीच आपसी लेनदेन से जुड़ा विवाद था। लेकिन कांग्रेस ने जानबूझकर इस मामले को सांप्रदायिक एवं सामाजिक रंग देने का प्रयास किया, ताकि अपने खोखले एजेंडे को कोई ज़मीन मिल सके। लेकिन ये कांग्रेस की पुरानी चालें अब जनता समझ चुकी है और ये साजिशें कभी सफल नहीं होंगी।”

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा, “मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार सख्त भी है और संवेदनशील भी। न किसी को ग़लत करने दिया गया है, न करने दिया जाएगा। और जो भी सामाजिक विद्वेष फैलाने की कोशिश करेगा, उसे कानून का सख्त सामना करना पड़ेगा- चाहे वह कोई भी हो। साफ है- मध्यप्रदेश में कानून सभी के लिए समान है। कांग्रेस चाहें जितनी भी साजिशें कर ले, प्रदेश की शांति और एकता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।”
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X