
चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन अपराधों में अब महिलाएं भी पीछे नहीं रह रही है। वे दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर फरार हो रही हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है। जहां बुर्का पहनी दो महिला ने घर में घुसकर करीब एक करोड़ रुपए की नकदी और ज्वेलरी लेकर फरार हो गई।
मामला इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र के शिवसागर प्लेस इलाके का है। जहां से चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दो महिलाओं को बुर्का पहनकर एक घर से निकलते देख जा रहा है। आरोपी महिला ने करीब एक करोड़ रुपए की नकदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर लिया।
लापरवाही ने ली छात्रा की जान: हॉस्टल में बंद रह गई नर्सिंग स्टूडेंट, ताला लगाकर रफूचक्कर हुआ स्टाफ, 3 दिन बाद मिली सड़ी गली लाश
जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त फरियादी महिला अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए गई हुई थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी घर के बाहर रखी चाबी लेकर घर में घुसे और एक करोड़ रुपए का सामान (नकदी और जेवर) लेकर फरार हो गए। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें दोनों महिलाएं बुर्का पहने हुए वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रही हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नागपुर हिंसा पर बीजेपी विधायक का बड़ा बयानः रामेश्वर शर्मा बोले- हमारी पहचान औरंगजेब से नहीं असफाकउल्ला खान और कलाम से होनी चाहिए
एसीपी तुषार सिंह ने बताया कि, होलिका दहन की सुबह इस वारदात को अंजाम दिया गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति बुर्का पहने हुए नजर आए। अब यह कहना मुश्किल है कि वे महिलाएं हैं या कोई व्यक्ति। पुलिस ने यह भी बताया कि घर में घुसने और वारदात को अंजाम देकर बाहर निकलने में केवल ढाई मिनट का समय लगा, जिससे मामले को लेकर संदेह बढ़ गया है। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर गहन जांच कर रही है।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X