इंद्रपाल सिंह, नर्मदारपुरम. STR (Satpura Tiger Reserve) से हैरान करने वाला एक वीडियो सामने आया है. जिसमें बायसन को देख टाइगर दुम दबाकर भाग रहा है. जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ाई क्षेत्र बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टाइगर जिप्सी के आगे-आगे चल रहा है. तभी सड़क के किनारों की झाड़ियों से बायसन टाइगर के सामने आता है. जिसे अपने ओर आता देख टाइगर दुम दबाकर भाग खड़ा होता है.
इसे भी पढ़ें- पहलवानी तो गजब की है! STR में कुश्ती लड़ते दिखे 2 भालू, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे हैरान
इस वीडियो को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कप्शन में लिखा- ‘एक युवा बाघिन और एक भारतीय गौर के बीच एक महाकाव्य मुठभेड़’. वैसे तो टाइगर को जंगल का सबसे बड़ा शिकारी माना जाता है. वहीं बायसन में इतनी ताकत होती है कि ये किसी भी शिकारी को मुकाबला दे सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Satpura Tiger Reserve Video: दबे पांव गया फिर भी शिकार से चूका टाइगर, ऐसे चकमा देकर भगा बायसन का झुंड, देखें वीडियो
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X