
इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पहुंचे पर्यटकों को अगर टाइगर की चहल कदमी देखने मिल जाए, तो मानिए उनका यहां आना सफल हो गया। ऐसे में अगर कोई टाइगर किसी का शिकार करते हुए कैमरे में कैद हो गया तो फिर तो क्या ही कहने। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला, जब एक बाघ, जंगली सूअर का शिकार करते हुए टूरिस्ट के कैमरे में कैद हो गया। 14 सेकंड का वीडियो अब सोशल मीडिया ओर वायरल हो रहा है।
दरअसल, STR में एक टाइगर की नजर अचानक जंगली सूअर पर पड़ गई। इसके बाद वह अपनी शिकार की ओर चुपके से बढ़ने लगा। इस दौरान सूअर ने बाघ को देख लिया और भागने लगा। अपने शिकार को जाता देख टाइगर ने भी दौड़ लगा दी। कुछ दूरी पर जाकर उसने झपट्टा मारकर जंगली सूअर का काम तमाम कर दिया। यह सब कुछ वहां मौजूद एक सैलानी ने अपने मोबाइल से बनाया अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिया।
बता दें कि इसके पहले भी सतपुडा टाइगर के क्षेत्र से टाइगर के कई वीडियो सामने आए हैं। बीते 12 फरवरी को ही एक टाइगर ने बाईसन के झुंड पर हमला कर दिया था। हालांकि वह असफल हो गया था। बता दें कि सतपुडा टाइगर रिजर्व में टाइगरों के दीदार करने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X