योगेश पाराशर, मुरैना. मध्य प्रदेश में मुरैना जिले में पशुपतिनाथ महादेव मेले में फूहड़ डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि टेंट के बाहर जादूगर सम्राट मैजिक शो लिखा है, जबकि अंदर में महिलाएं अश्लील डांस कर रही हैं. अब यह मामला विवाद का कारण बन गया है.
बता दें कि मेले का संचालन मुरैना नगर निगम कर रही है. जहां जादूगर सम्राट मैजिक शो के नाम पर महिलाएं फूहड़ नृत्य कर रही हैं. यह भी बताया जा रहा है कि निगम ने बिना टेंडर के प्राइवेट व्यक्तियों को इस शो का आयोजन सौंपा है. इस पूरे मामले में महापौर, नगर निगम कमिश्नर सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मूख दर्शक बने हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- धरती का भगवान बना शैतानः नशे में धुत डॉ ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर मचाया हंगामा, कचरा गाड़ी कर्मचारी को रॉड लेकर दौड़ाया, करतूत CCTV कैमरे में कैद
जिम्मेदारी की निष्क्रियता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब एक सार्वजनिक कार्यक्रम में इस प्रकार की अश्लीलता को बढ़ावा दिया जाता है तो यह समाज के मूल्यों और संस्कृति के खिलाफ है. उनकी मांग है कि इस मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.