
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। देश भर में आज रंगपंचमी (Rangpanchami) की धूम देखने को मिल रही है। जहां लोग एक दूसरे को गुलाल के रंग में रंग रहे हैं, वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में महादेव खुद रंग लगाने भक्तों के घर जा रहे हैं। ग्वालियर में भक्त 365 दिन भगवान अचलनाथ के दरबार में जाते हैं, लेकिन रंगपंचमी के दिन अचलनाथ महादेव खुद भक्तों के पास पहुंचे हैं। जहां भक्त फूलों और गुलाल से उनका स्वागत करते हैं।
गेर में हादसा: ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, इलाज के दौरान मौत
रंगपंचमी के अवसर पर अचलेश्वर महादेव पालकी में सवार होकर शहर में होली खेलने निकले। परंपरा के अनुसार आज के दिन अचलेश्वर महादेव भक्तों से होली खेलने लिए घर-घर जाते हैं। इस दौरान भक्तों ने महादेव का फूलों और गुलाल से स्वागत किया। वहीं अचलेश्वर महाराज की पालकी शहर के इंदरगंज, नया बाजार, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा से भ्रमण कर अचलेश्वर मंदिर पहुंचती है।
दो बहनों के अपहरण का मामला: आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे, परिजनों ने लगाया था धर्मांतरण और लव जिहाद का आरोप
इस दौरान महादेव स्वर्ण मुकुट धारण कर भव्य श्रृंगार में नजर आए। जहां उनका शहर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि, इस समारोह में कई आकर्षक झांकियां शामिल हुई। जिसमें रासलीला और अखाड़े के कलाकारों ने प्रदर्शन किया। वहीं भक्तों ने गुलाल, पुष्पवर्षा और चंदन लगाकर पूजा-अर्चना की।

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X