कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ये ग्राहक मेरा है! जी हाँ इन शब्दो को लेकर ग्वालियर में बड़ा बवाल हो गया। जमकर लात घूँसे चले,पत्थर फेंके गए,यहाँ तक कि कुर्सियां उठा उठा कर मारपीट की गई। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग चौपाटी की है जहां हुए विवाद का वीडियो सोशल वायरल हो रहा है।

READ MORE: बेजुबान स्ट्रीट डॉग की बेरहमी से हत्या: आरोपी ने डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, CCTV में कैद हुई क्रूरता
स्वादिष्ट चटपटे फास्ट फूड के लिए पहुंचे थे लोग
दरअसल ग्वालियर की फूलबाग चौपाटी पर शहर के साथ ही आसपास के शहरों से लोग स्वादिष्ट चटपटे फास्टफूड के साथ लजीज खाने का स्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन कई बार यहां कस्टमर्स को लेकर आपस मे झगड़े होते रहे है। इसी से जुड़ा मामला एक बार फिर देखने के लिए मिला है। जहां कुछ ग्राहकों के फूल बाग चौपाटी पर आते ही आसपास की दुकान संचालित करने वाले दुकानदार ग्राहकों को अपने यहां बैठने के लिए बुलाने लगे। इसी बात को लेकर दो दुकानदार आपस में भिड़ गए।
READ MORE: मेडिकल छात्रा के साथ रेप: बर्थडे के बहाने क्लासमेट ने बुलाया घर, फिर बंधक बनाकर कई बार बनाए संबंध
दुकानदार के कर्मचारियों के बीच जमकर लात घूंसे
दुकानदार के कर्मचारियों के बीच जमकर लात घूंसे चले, कुर्सियां उठा उठा कर एक दूसरे के साथ मारपीट की गई,इतना ही नही दोनों पक्ष एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए और पत्थर उठाकर फेंकने लगे। चौपाटी पर मौजूद किसी ग्राहक ने यह घटनाक्रम अपने मोबाइल में कैद कर उसे वायरल कर दिया। बहरहाल चौपाटी पर ग्राहकों को लेकर दुकानदारों के उलझने की यह कोई पहली घटना नहीं है,ऐसे में फिलहाल अभी तक कोई शिकायत पड़ाव थाना पुलिस से नहीं की गई है।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X