
शब्बीर अहमद, भोपाल/ सतीश दुबे, डबरा। EID UL Fitr 2025: रमजान महीने के समापन के साथ कल सोमवार को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। भोपाल में बाद नमाज ए मगरिब शेर ए काज़ी जनाब मुश्ताक अली नदवी ने आज चांद दिखने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कल सोमवार को ईद उल फितर की नमाज अदा की जाएगी और ईद उल फितर मनाया जाएगा।
डबरा में पुलिस अलर्ट
डबरा,पिछोर सहित भितरवार अंचल की 10 मस्जिदों पर मुस्लिम समुदाय ईद की नमाज अदा करेगा। ईद की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। मस्जिदों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

क्षेत्रीय नेता भी पहुंचेंगे मस्जिद
सुबह 9, 9.15 और 9.30 बजे (तीन टाइम) में ईद की नमाज पढ़ी जाएगी। अल्लाह की इबादत में मुस्लिम समुदाय के सिर झुकेंगे। इस दौरान क्षेत्रीय नेता भी मस्जिदों पर मुबारक बाद देने पहुंचेंगे। ईद की तैयारियों को लेकर मस्जिदों पर व्यवस्था कर दी गई है।
यहां देखें नमाज अदा करने का समय

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X