
रेणु अग्रवाल, धार. जिले के डही में आदिवासी संस्कृति के महत्वपूर्ण भगोरिया हाट (भगोरिया मेला) का आयोजन हुआ. केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर आदिवासी वेशभूषा में मेले में शिरकत कीं. इस दौरान सावित्री ठाकुर मांदर के थाप पर थिरकते नजर आईं. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वहीं इस आयोजन में बीजेपी के अन्य नेता सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा पत्नी संग आदिवासी वेशभूषा में मांदर की थाप पर जमकर नृत्य किया. जबकि भाजपा नेत्री रंजना बघेल, प्रदेश भाजपा मंत्री जयदीप पटेल और धार जिला ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष चंचल पाटीदार ने भी आदिवासी वेशभूषा में डांस किया. पूरे दिन मांदर की थाप, बांसुरी की तान और कुर्राटियों की गूंज से हाट में उत्सव का माहौल रहा.
इसे भी पढ़ें- भगोरिया उत्सव में उमंग सिंघार का अनोखा अंदाज, जीतू पटवारी संग जमकर किया डांस, PCC चीफ से ‘मनमुटाव’ पर दिया बड़ा बयान
मेले में युवक-युवतियां पारंपरिक वेशभूषा में नजर आईं. ग्रामीण मेले में झूले, चकरी, कुल्फी का लुत्फ उठाते नजर आए. वहीं युवतियां गोदना बनवाते नजर आईं. बता दें कि डही का भगोरिया मेला प्रसिद्ध है. वहां आदिवासी अंचलों से हजारों की संख्या में युवक-युवतियां पहुंचती हैं.
इसे भी पढ़ें- Bhagoriya Mela 2025: जानिए क्यों मनाया जाता है भगोरिया उत्सव, आदिवासियों के लिए पर्व है बेहद खास, किसने की थी इसकी शुरुआत ?
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X