रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले से एक दर्दनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। आनंदखेड़ी गांव में 6 राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत पाए गए हैं। ये सभी मोर कोटेश्वरी नदी के किनारे पर एक ही जगह पर मिले, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मामला राजोद थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें: खेत जुताई के दौरान दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, गांव में पसरा मातम
मृत मोरों का किया गया मेडिकल परीक्षण
स्थानीय ग्रामीणों ने जैसे ही मृत पक्षियों के मिलने की जानकारी वन विभाग और पशु चिकित्सा अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी मृत मोरों का मेडिकल परीक्षण (पोस्टमार्टम) किया गया।
यह भी पढ़ें: जन्मदिन की खुशी दे गई उम्रभर का दर्द: दो सगे भाइयों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत, 42 घंटे चला रेस्क्यू, दोस्तों के साथ बर्थडे मनाने पहुंचे थे ओंकारेश्वर
जहरीला पदार्थ खाने से मौत की आशंका
हालांकि, मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन प्राथमिक जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि जहरीला पदार्थ खाने से सभी की मौत हुई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कारण की पुष्टि हो सकेगी। पोस्टमार्टम के बाद सभी मृत मोरों का वन विभाग और ग्राम पंचायत की निगरानी में अंतिम संस्कार किया गया।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X