बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश केदमोह फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने वाले कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर से एक शिकायत की गई है। जिसमे फर्जी दस्तावेज पर नौकरी करने का मामला सामने आया है। यहां पर राजेश रजक नाम के व्यक्ति ने अपने वकील के साथ पहुंचकर एक ज्ञापन दमोह कलेक्टर को दिया है।
फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी करने के लगे आरोप
राजेश ने आरोप लगाया कि दमोह के मुड़ा जाति के लोग मुंडा जाती का सर्टिफिकेट बनाकर अनुसूचित जाति का लाभ ले रहे हैं। कुछ कथित लोगों का जिक्र भी इस शिकायत पत्र में दस्तावेजों के साथ किया गया है। जो इस तरह से फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर बड़े-बड़े पदों पर नौकरियां कर रहे हैं। वही कलेक्टर से मांग की गई है कि ऐसे लोगों की जांच की जाए। साथ ही रजक समाज जो कि देश के विभिन्न स्थानों पर अनुसूचित जाति में आता है पर दमोह में उसे पिछड़ा वर्ग का लाभ मिलता है उन्हें अनुसूचित जाति का लाभ देने की मांग भी इस शिकायत पत्र के माध्यम से की गई है।

कलेक्टर ने लिया संज्ञान
वहीं वही मुड़ा जाती के ही एक सदस्य ने शिकायत की है कि उनको ओबीसी जाति का लाभ मिलता है। जबकि उनके चचेरे भाई बहिन एस टी का प्रमाण पत्र बनाकर लाभ ले रहे है। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लिया है। आगे इस पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X