शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में नर्सिंग से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आई है। नर्सिंग-पैरामेडिकल का संचालन अब रीजनल यूनिवर्सिटी करेंगी। अब मेडिकल यूनिवर्सिटी की जगह क्षेत्रीय यूनिवर्सिटी संचालन और मॉनिटरिंग करेंगी। उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। नर्सिंग कॉलेज में हुई गड़बड़ी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
केंद्रीय सूचना आयोग को हाईकोर्ट की फटकारः आयोग का आदेश अयोग्य और गलत लोगों को बचाने का प्रयास

प्रवेश परीक्षा से लेकर काउंसलिंग और कक्षाओं के संचालन का वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया। नवंबर से नर्सिंग की कक्षाएं शुरू होगी। 30 अप्रैल तक संबद्धता की जानकारी उच्च शिक्षा विभाग को देनी होगी। नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संचालकों को 30 जुलाई तक कॉलेज को मान्यता देने की प्रक्रिया पूरी करनी के भी निर्देश है। 15 मई से 31 जुलाई 2025 तक काउंसलिंग प्रवेश प्रक्रिया पूरी करें।
ADG इंटेलिजेंस के ड्राइवर की मौत: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से घायल जवान ने अस्पताल में तोड़ा दम
MP में बर्ड फ्लू की एंट्री? शहडोल में 100 से अधिक कौवों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने पोल्ट्री फार्म से लिया सैंपल,
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X