शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बाणगंगा चौराहे पर सोमवार को एक बेकाबू स्कूल बस ने रेड सिग्नल पर खड़े वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार 22 साल की आयशा खान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए थे। आयशा डॉक्टरी की इंटर्नशिप कर रही थीं। एक्सीडेंट में जान गंवा चुकी लेडी डॉक्टर आयशा खान की अगले महीने शादी (निकाह) थी, जिसकी पूरी प्लानिंग हो चुकी थी। मां, बेटी आयशा की शादी के कार्ड बांट रही थीं। किसी को नहीं पता था इस तरह मौत आएगी।
READ MORE: भोपाल के भानपुर में बड़ा धमाका: मैरिज गार्डन में फटे एक के बाद एक 10 सिलेंडर, विस्फोट से इलाके में मची अफरा-तफरी
14 जून को आयशा का था निकाह
जानकारी के मुताबिक बस हादसे में मारी गयी डॉक्टर आयशा खान जेपी हॉस्पिटल से इंटर्नशिप कर रही थी और हादसे के समय अस्पताल से वापस अपने घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान बाणगंगा चौराहे पर बेकाबू बस के नीचे आने से आयशा की मौत हो गयी। एक महीने बाद 14 जून को आयशा का निकाह था। सोमवार सुबह आयशा के माता-पिता रिश्तेदारों को बेटी आयशा की शादी का कार्ड बांटने निकले थे, उसी समय उन्हें हादसे की सूचना मिली और वो जब हमीदिया अस्पताल पहुंचे तो बेटी की मौत की जानकारी मिलते ही टूट गए। आयशा के पिता बैंक में मैनेजर हैं।

READ MORE: रेप, Nude Video और ब्लैकमेलिंग: प्रेमी के साथ भागी 2 बच्चों की मां, फिर उसी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
बेटी की मौत से परिवार में पसरा मातम
हादसे में जान गंवाने वाली आयशा करोंद स्थित मुल्ला कॉलोनी की रहने वाली थी। हादसे के दिन ही आयशा के घर शादी का पूरा सामान पहुंचा था। अगले महीने होने वाले निकाह के लिए आयशा बेहद ही खुश थी और अपने सभी साथियों और दोस्तों को उसने कार्ड भी बांट दिया था। यही नहीं, पिछले कुछ दिनों से वो अपनी मां के साथ शादी की खरीददारी में भी लगी हुई थी। लेकिन होनी को शायद कुछ और ही मंज़ूर था। शादी की तैयारियों और खुशियों में डूबे परिवार में अब बेटी की मौत का मातम पसरा हुआ है।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X