समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी में राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी के मीडिया हैंडलर महेंद्र भाटी के लापता होने का मामला सामने आया है। बुधवार सुबह महेंद्र ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी और गायब हो गए। कसरावद स्थित नर्मदा नदी के बड़े पुल पर उनकी मोटरसाइकिल और चप्पल मिली है। इससे आशंका है कि महेंद्र ने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी है।
READ MORE: Pahalgam Terrorist Attack: शहीद नेवी ऑफिसर की पत्नी पर ओसाफ ने किया आपत्तिजनक कमेंट, लिखा-‘महिला ने शूटर हायर कर पति को मरवाया’
1 मई को होने वाली थी शादी
घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। महेंद्र के पिता गोपाल भाटी ने बताया कि उनकी शादी 1 मई को होने वाली थी। विवाह पत्रिका भी बंट चुकी थी। शादी महेंद्र की पसंद से तय की गई थी। लापता होने से पहले महेंद्र ने फेसबुक पर लिखा कि मेरी मौत का जिम्मेदार मैं स्वयं हूं, मेरे नहीं रहने के बाद किसी को परेशान न किया जाए। कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नर्मदा नदी में तलाशी अभियान चलाया। शाम तक कोई सुराग नहीं मिला।

READ MORE: महिला से दरिंदगी: सरपंच पति ने दुष्कर्म के बाद डंडे से की बेदम पिटाई, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा हैवान
परिजनों ने प्रशासन पर लगाए लापरवाही का आरोप
परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था कि सुबह से शाम हो गई, लेकिन कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। परिजनों ने नाराजगी जताते हुए पुल पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गई। एसडीओपी और टीआई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजन को समझाइश दी। खबर लिखे जाने तक चक्का जाम लगा रहा।

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login