राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्यप्रदेश के रीवा आएंगे। पीएम रीवा से पंचायतीराज दिवस पर देशभर की ग्रामसभाओं और संस्थाओं को संबोधित करेंगे। 4 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराएंगे। 17 हजार करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ लागत की 4 बड़ी समूह जल-प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 2300 करोड़ से ज्यादा की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और शुभांरभ करेंगे। लाभार्थियों को लगभग 35 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड सौंपेंगे।
पीएम मोदी के कार्यक्रम में लोगों को बुलाने घर-घर पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए साढ़े तीन हजार सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। एसपीजी ने हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।एसएएफ ग्राउंड पर कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।
पीएम मोदी ग्वालियर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास का आज वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। 462 करोड रुपए की लागत से नया रेलवे स्टेशन बनेगा। ग्वालियर- इटावा-उदी मोड़ रेल लाइन विद्युतीकरण का लोकार्पण भी करेंगे। ग्वालियर के लक्ष्मीबाई नेशनल फिजिकल यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम होगा। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक शेजवलकर शामिल होंगे। 145 साल बाद रेलवे स्टेशन का नवनिर्माण हो रहा है।
दतिया गौरव दिवस का कार्यक्रम आज
सीएम शिवराज सिंह चौहान दतिया को कई सौगातें देंगे। शाम 5 बजे सीएम करोड़ों की लागत के लोकार्पण और भूमिजन करेंगे।
भोपाल में आज बिजली गुल रहेगी। कई इलाकों में 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। इनमें रोशनपुरा, श्रीराम कॉलोनी, मिसरोद गायत्री विहार फेस-3, एकता नगर, 45 बंगलो, बैरागढ़ चिचली मेंटेनेंस के चलते सप्लाई प्रभावित रहेगी। सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक पाॅवर कट रहेगा।
बूंद-बूंद पानी के लिए जद्दोजहद: झिरिया के गंदे पानी से प्यास बुझाने को मजबूर ग्रामीण, नेताओं से लेकर कलेक्टर तक से लगा चुके गुहार, लेकिन कोई नहीं सुनता
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus