• Mon. Mar 31st, 2025

MP Morning News: लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में आज बड़ी बैठक, पीएम किसान उत्सव दिवस, सम्मान निधि की 16वीं किस्त होगी जारी, भोपाल समेत छह शहरों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें 

ByCreator

Feb 28, 2024    150866 views     Online Now 411

मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। आज 28 फरवरी को मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर दिल्ली में BJP की बड़ी बैठक होगी। बैठक में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। इसके अलावा एमपी के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी सहित 15 नेता शामिल होंगे। आज प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग सकती है। 

पीएम किसान उत्सव दिवस, सम्मान निधि की 16वीं किस्त होगी जारी

पीएम किसान (PM Kisan) की 16वीं किस्त का इंतजार आज खत्म हो रहा है। आज  28 फरवरी को  किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त के रूप में 2000-2000 रुपये आ जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगल क्लिक के माध्यम से किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं क़िस्त जारी करेंगे। वहीं आज “पीएम किसान उत्सव दिवस’’ मनाया जाएगा।  प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के यवतमाल से पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं क़िस्त वितरण समारोह को संबोधित करेंगे।   

भोपाल समेत छह शहरों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें 

राज्य के 6 शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और सागर – में शहरी परिवहन सेवाओं में सुधार होने वाला है। मध्य प्रदेश कैबिनेट ने 6 शहरों में 552 इलेक्ट्रिक बसें संचालित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।आपको बता दें कि नगरीय क्षेत्रों में परिवहन सुविधा को सुधार लाने के लिये नगरीय प्रशासन विकास विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि नगरीय क्षेत्रों में लोगों की सेवा के लिये परिवहन सुविधा को बढ़ाया जाए।

See also  अमेरिका से भिड़ने वाले नेताओं की नहीं बची कुर्सी, अगला टारगेट जेलेंस्की हैं?

कैबिनेट ने जिस प्रस्ताव को मंजूरी दी है उसमें जो 552 बसें स्वीकृत हुई हैं उसमें इंदौर में 150, भोपाल में 100, ग्वालियर में 70, जबलपुर में 100, उज्जैन में 100 और सागर में 32 ई बसें संचालन की मंजूरी मिली है।

राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी में जुटी एमपी कांग्रेस 

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी आज शिवपुरी और गुना जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान न्याय यात्रा की तैयारी का जायजा लेंगे। पार्टी पदाधिकारी के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव और न्याय यात्रा की तैयारी की समीक्षा करेंगे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी 27 फरवरी को ग्वालियर और मुरैना का दौरा कर चुके हैं। 2 मार्च को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुरैना में प्रवेश करेगी। 

MP MORNING

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL