रणधीर परमार,छतरपुर/शुभम नांदेकर,छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शिकारियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं. छतरपुर (Chhatarpur) जिले के मलहरा वन रेंज की सूरजपुरा बीट में तेंदुए का शिकार (panther hunting) किया गया है. शिकारियों ने पेड़ पर फंदा लगाकर घटना को अंजाम दिया. तेंदुए का शव पेड़ पर लटका मिला है. मामले की सूचना से वन विभाग के अधिकारियों में हड़कप मच गया. इधर छिंदवाड़ा (Chhindwara) के खैरी पंथा गांव में किसान के खेत में बने कुएं में तेंदुआ का शावक गिर गया. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद तेंदुए के शावक को खटिये से रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
बॉयफ्रेंड के घर सामने गर्लफ्रेंड ने काटी हाथ की नस: 5 साल तक रिलेशनशिप में रहा और संबंध भी बनाए, अब शादी से कर रहा इनकार
गश्त के दौरान पेड़ पर लटका मिला तेंदुए का शव
दरअसल छतरपुर (Chhatarpur) जिले के बड़ा मलहरा वन रेंज की सूरजपुरा बीट गश्त पर निकले वनकर्मियों में तेंदुए के शव को पेड़ पर लटका देखा. वनकर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना अपने अधिकारियों दी. घटनास्थरल तेंदुए के सुरक्षा के लिए वनकर्मी, रेंजर सहित अन्य कर्मचारी तैनात रहे. अधिकारियों के मौजूदगी में शव को उतरा कर पीएम के लिए भेजा गया है. वहीं अज्ञात शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी की जा रही है.
खेत में बने कुएं में गिरा तेंदुए का शावक
इधर छिंदवाड़ा (Chhindwara) के खैरी पंथा गांव में किसान के खेत में बने कुएं में तेंदुआ का बच्चा गिर गया. दक्षिण उपवनमंडल अधिकारी एसडीओ प्रमोद चोपड़े ने बताया कि ग्राम खेरीपंथा में मोरेश्वर नामक व्यक्ति के खेत के कुंए में तेंदुए का बच्चा दिखाई दिया. उन्होंने तेंदुए को करीब 6 माह का बच्चा बताया है. जो कि अपने परिवार से अचानक बिछड़कर देर रात कुएं में गिर गया था.
VIDEO: काशी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में लगी आग, धुआं उठता देख यात्रियों में मची अफरा-तफरी, बोगी से उतरकर इधर-उधर भागे लोग
किसान ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी. मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने कुएं के पानी को खाली कर खाटिया के मदद से तेंदुए को बाहर निकाला. बाहर खाली खेत होने के कारण तेंदुए को पिंजरे में कैद करने के लिए कड़ी मशक्कत के करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि तेंदुए के शावक को वन विहार भोपाल भेजा जाएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus