हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपका भी खून खौल उठेगा। यहां इंसान के रूप में हवानों ने पत्थर मार-मारकर एक डॉग की हत्या कर दी। इस घटना के बाद पशु प्रेमियों में भारी आक्रोश है। कर्तव्य जीव आश्रय संस्था के सदस्यों ने कोतवाली थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला: आज फिर रेड लाइट एरिया के नाम से बदनाम बदनापुरा पहुंची SIT, जाली दस्तावेजों के साथ 2 लोगों को हिरासत में लिया
घटना खरगोन के मुक्तिधाम के पास की बताई जा रही है। VIDEO में साफ दिख रहा है कि चार युवक कुत्ते पर पत्थर फेंक रहे हैं। जिससे वह लहूलुहान हो जाता है और तड़पता रहा, लेकिन उनका पत्थर दिल फिर भी नहीं पिछला। युवकों ने तब तक पत्थर मारे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
कर्तव्य जीव आश्रम संस्था ने दर्ज कराया केस
मामले में तत्काल कर्तव्य जीव आश्रम संस्था ने एक्शन लेते हुए खरगोन कोतवाली पहुंचकर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। संस्था के सदस्यों ने मांग की है कि आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। एक तरफ संस्था के द्वारा शहर में निशुल्क बेजुबान जानवरों की रक्षा की जा रही है तो दूसरी ओर मानव ही उसको पत्थर मारकर हत्या कर रहा है। ऐसे में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
‘आदिपुरुष’ पर सियासी बवाल: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म पर जताई आपत्ति, कांग्रेस बोली- सेंसर बोर्ड को बंदकर सरकार को फिल्मों के लिए अलग से बना देना चाहिए मंत्रालय और नरोत्तम को मंत्री
चार लोगों पर केस दर्ज
वहीं इस मामले को लेकर थाना प्रभारी बीएल मण्डलोई ने कहा कि निजी संस्था के द्वारा एक आवेदन दिया गया है। जांच के बाद अज्ञात चार लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के साथ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
TI पर फरार बीजेपी नेता को संरक्षण देने का आरोप: रेप पीड़िता ने SP से की शिकायत, बोली- राजीनामा के लिए दबाव बना रहे टीआई, एक ऑडियो भी सौंपा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- अच्छी खबर डांट इन की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक