
इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पटवारी और उसके दोस्त एसडीओ के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हुआ। इस घटना से पटवारी संघ नाराज है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
खंडवा शहर के खानशाहवली इलाके में बुधवार को एक पटवारी और उसके एसडीओ दोस्त के साथ मारपीट की घटना हुई। आरोप है एसडीओ जब मारपीट का वीडियो बना रहा था उस समय उसका मोबाइल भी छीन लिया गया। घटना के बाद शिकायत लेकर पटवारी संघ मोघट थाने पहुंचा। बताया जा रहा है कि झगड़े की शुरुआत गाड़ी टकराने को लेकर हुई थी। जिसके बाद विवाद हुआ।
फिलहाल मोघट थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं पटवारी संघ के अश्वनी सेनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे नाकचुन के पटवारी अमित गंगराड़े और उनके साथ राहुल पटेल इन दो लोगों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। इसी घटना को लेकर पटवारी संघ थाने पहुंचा है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X