• Sat. Dec 21st, 2024

तालाब निर्माण के लिए मिली सरकारी राशि के दुरुपयोग का मामला, भाजपा मंडल अध्यक्ष और पूर्व सरपंच के पक्ष में उतरे विधायक

ByCreator

Mar 30, 2024    150822 views     Online Now 299

अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी) मध्य प्रदेश कटनी जिले की ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मढाना के पूर्व सरपंच और भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह राजपूत के खिलाफ आदिवासियों की जमीन में तालाब निर्माण में शासकीय राशि का दुरुपयोग करने और शिकायतकर्ताओं को जान से मारने की  धमकी देने के मामले में लोकसभा चुनाव के दोरान भाजपा पदाधिकारी के ऊपर लगे आरोपों  ने जिले में खलबली मचा रखी थी। 

Rang Panchami: बाबा महाकाल के चल समारोह में निकले मन्नतों के ध्वज, झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

मामले में बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रसाद राजपूत सिंह के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर आदिवासियों के द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए बताया कि आदिवासियों की शिकायत की राजस्व अधिकारियों के द्वारा जांच करने पर आदिवासी  जिस जमीन को अपना बता रहे थे जांच में राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में भी जमीन मंडल अध्यक्ष की पैतृक ही है। तालाब निर्माण में  हुई अनियमितता की अधिकारियों के द्वारा जांच करने पर शिकायत  झूठी पाई गई। 

शख्स ने खुद पर पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास, राज्यमंत्री के रिश्तेदार पर लगाया यह गंभीर आरोप 

मामले में शिकायतकर्ताओं को मंडल अध्यक्ष के द्वारा जान से मारने की धमकी की चर्चाएं भी जोरों पर थी। पारंपरिक ग्राम सभा के मुकदम बुद्धू सिंह ने बताया कि ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने प्रस्ताव डलवाकर शिकायत की थी मामले की जांच पटवारी के द्वारा करने पर उक्त भूमि गोविंद प्रताप राजपूत की पैतृक जमीन  निकली है। शिकायतकर्ताओं को किसी ने जान से मारने की धमकी नहीं दी आरोप झूठे हैं। आदिवासियों के द्वारा की गई शिकायत को अनुसूचित जाति जनजाति आयोग ने संज्ञान में लिया था। कटनी कलेक्टर ने मामले में जांच के निर्देश दिए थे जनपद अधिकारियों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। 

See also  राजधानी में घरेलू काम के लिए किशोरी को रखा, फिर कराने लगे देह व्यापार, आरोपी दंपति गिरफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL