हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र स्थित साई कृपा कॉलोनी में सुबह अचानक एक फ्लैट में ब्लास्ट की आवाज आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया। गैस रिसाव के कारण सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ। इस दौरान फ्लैट में रह रही एक युवती घायल हुई है। वहीं घटना के बाद से पूरे कॉलोनी में सनसनी फ़ैल गई।
इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बिल्डिंग मलिक ने फ्लैट के अंदर जाकर घायल युवती को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया है। युवती के हाथ पैर और सिर में चोंट लगी है, फिलहाल उसका इलाज जारी है। युवती का नाम साक्षी मिश्रा है जो गोरखपुर की रहने वाली बताई जा रही है। यहां वो एक निजी कंपनी में जॉब करती है।
भीड़ ने कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़; फाड़ी वर्दी, 50 लोगों पर FIR दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार सुबह जब साक्षी चाय बनाने के लिए उठी तो अचानक से गैस रिसाव होने के बाद जमकर ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना तेज था कि फ्लैट के बाहर खड़ी गाड़ी तक गिर गई। मौके पर पहुंचे बिल्डिंग मलिक ने घायल अवस्था में साक्षी मिश्रा को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया जहां साक्षी मिश्रा की हालत डॉक्टर के मुताबिक ठीक है। हाथ और पैर में हल्की-फुल्की छोटे आई हैं गनीमत रही गैस सिलेंडर ने आग नहीं पकड़ी, नहीं तो एक बड़ा ब्लास्ट बिल्डिंग में हो सकता था।
बदमाश ने दी टीआई को गोली मारने की धमकी: बेल्ट में रिवाल्वर फंसाकर सोशल मीडिया पर किया VIDEO वायरल
अस्पताल में भर्ती साक्षी मिश्रा ने बताया कि सुबह जब वह चाय बनाने के लिए उठी लाइटर जलाया तो अचानक से जोरदार ब्लास्ट हुआ। जिससे वो दूर जाकर गिर पड़ी। उसके बाद उसे पता नहीं क्या हुआ, उसकी आँखे सीधे अस्पताल में खुली। वहीं बिल्डिंग में रहने वाले एक युवक ने बताया कि देर रात से गैस की लीकेज होने की बदबू आ रही थी, लेकिन ध्यान नहीं दिया और सुबह जब गैस चालू किया होगा तभी यह एकदम से ब्लास्ट हुआ। फिलहाल जांच में पुलिस जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus