कमल वर्मा, ग्वालियर। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के उपलक्ष में ग्वालियर में आयोजित हो रहे बलिदान मेले में झांसी से आई अमर शहीद ज्योति यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। बसंती रंग की पगड़ी पहने सैकड़ों लोगों ने झांसी से आई अमर शहीद ज्योति यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान मेले के आयोजक बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया ने बुंदेलखंडी युवकों द्वारा झांसी किले से लाई गई अमर शहीद ज्योति यात्रा को फूल बाग स्थित वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर स्थापित किया। इसी के साथ ही बलिदान मेले का औपचारिक शुभारंभ हो गया है।
ग्वालियर में हर वर्ष वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के उपलक्ष में फूल बाग मैदान स्थित उनकी समाधि स्थल पर बलिदान मेले का आयोजन किया जाता है। रानी लक्ष्मी बाई के शास्त्रों की प्रदर्शनी लगाई जाती है।इसके अलावा रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित महानाट्य का आयोजन होता है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देते हैं। इस वर्ष भी यह नाटक कल बलिदान दिवस की उपलक्ष में फूल बाग मैदान पर आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल होंगे।
यह मेला अनवरत 25 वर्षों से इसी तरह आयोजित किया जा रहा है। ग्वालियर में 1857 की क्रांति की प्रमुख योद्धा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए यही वीरगति को प्राप्त किया था। ग्वालियर में ही फूल बाग मैदान पर अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते रानी लक्ष्मीबाई ने अपनी देह त्यागी थी। उन्होंने ग्वालियर की धरती पर अंग्रेजों से जमकर लोहा लिया था और अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे।
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m