भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में आए दिन शातिर ठगों द्वारा धोखाधड़ी की नई-नई तकनीकों को एजाज किया जा रहा है। इस बीच ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने दो शातिर लोगों को धर दबोचा है, जो नकली सोने को असली बताकर सर्राफा कारोबारियों को चूना लगाते थे। पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके कब्जे से नकली सोना भी बरामद किया है।
पुलिस गिरफ्त में बाबा बंगाली उर्फ जावेद अली: सरकारी नौकरी दिलाने और तंत्र-मंत्र कर गढ़ा धन निकालने के नाम पर करता था लोगों से ठगी
मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में एक पिता पुत्र द्वारा नकली सोना गिरवी रखकर सुनार को 2 लाख 65 हजार की चपत लगाई गई। इतना ही नहीं आरोपियों द्वारा दोबारा भी प्रयास किया गया और 70 हजार के जेवरात गिरवी रखने का प्रयास किया गया। लेकिन जब सुनार को दोनों पर शंका हुई तो पिता-पुत्र की जोड़ी फरार हो गई। जिसके बाद मामले की जानकारी ग्वालियर क्राइम ब्रांच को दी गई और संबंधित थाने की पुलिस की मदद से पुलिस ने दोनों आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
डॉक्टर और नर्सों का अमानवीय चेहरा: वेटिंग हॉल में प्रसूता ने दिया बच्चे को जन्म, कुछ देर बाद हो गई मौत, परिजन बोले- चैटिंग करने में व्यस्त रहीं नर्स, कोई देखने तक नहीं आया
एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों द्वारा पिछले लंबे समय से इलाके में नकली सोना गिरवी रखकर रुपए लेकर धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया है और उनके कब्जे से कुछ नकली सोना भी बरामद किया है। इस आधार पर पकड़े गए आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है, जिससे इस पूरे गोरखधंधे का खुलासा हो सके। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपियों ने इलाके में किन-किन लोगों के साथ इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus