कमल वर्मा, ग्वालियर। बाबा बर्फानी के दर्शन (Darshan of Baba Barfani) करने ग्वालियर (Gwalior) से रविवार को एक बड़ा जत्था रवाना हुआ. जिसमें करीब 400 की संख्या में युवा, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं. यह जत्था 5 जुलाई को बाबा बर्फानी के दर्शन करेगा.
ग्वालियर से रवाना हुए इस जत्थे का नाम बम-बम भोले है. जो लगातार अपनी 24वीं यात्रा कर रहा है. जत्थे का नेतृत्व कर रहे प्रोफेसर संजय पांडे ने पीएम मोदी को भी धन्यवाद दिया है. उनका कहना है कि बाबा बर्फानी के दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए उनके निर्देश पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है. गौरतलब है कि जत्थे में शामिल सभी लोग बाबा बर्फानी के दर्शन करने नंगे पैर ही यात्रा करते है.
सेहत से खिलवाड़: MP में यहां 850 लीटर नकली घी जब्त, डालडा, क्रीम और केमिकल से कर रहे थे तैयार, UP के कारोबारी के घर चल रहा था खेल
यात्रा का क्या है महत्व?
प्राचीन में काल में इस स्थान को अमरेश्वर के नाम से जाना जाता था. वर्तमान में बर्फ से शिवलिंग के निर्मणा के कारण इन्हें बाबा बर्फानी के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि बाबा बर्फानी के दर्शन करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. शास्त्रों में यह बताया गया है कि अमरनाथ यात्रा करने से और बाबा बर्फानी के दर्शन करने से काशी के विश्वेश्वर महादेव के दर्शन के 10 गुना लाभ प्राप्त होता है. प्रयाग से 100 गुना और नैमिषारण्य तीर्थ के दर्शन से 1000 गुना अधिक पुण्य की प्राप्ति होती है.
उमरिया में मिला बाघ का शव: वन विभाग में मचा हड़कंप, DFO ने आपसी संघर्ष बताई वजह, CCF ने कहा- संभव नहीं
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X