![](https://achchhikhabar.in/wp-content/uploads/2025/02/1739425218_106_lalluram-add-Carve-ok.jpg)
भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाली ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में देश के बड़े उद्योगपतियों की आमद दर्ज होगी। गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला और मुकेश अंबानी ने दी स्वीकृति दी है। एमपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को उद्योगपतियों ने जानकारी दी। अब तक 20 हजार से ज्यादा रिजस्ट्रेशन हुए है।
देश के बड़े उद्योगपति होंगे शामिल, अवाडा ग्रुप करेगी 50 हजार करोड़ का निवेश
मध्य प्रदेश में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के कई बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। GIS के लिए गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिडला और मुकेश अंबानी ने स्वीकृति दी है। इसके अलावा देश की नामी कंपनी अवाडा ग्रुप ने एमपी में 50 हजार करोड़ निवेश करने का प्रपोजल दिया है। अवाडा ग्रुप रिन्यूवल एनर्जी में बुंदेलखंड और मालवा में निवेश कर सकती है।
ये भी पढ़ें: GIS 2025: CM डॉ. मोहन यादव दिल्ली में जीआईएस-2025 के कर्टेन रेजर कार्यक्रम में हुए शामिल, कहा- MP में हर सेक्टर में मौजूद है निवेश की अपार संभावनाएं
CM डॉ मोहन भोपाल, मंडीदीप और इंदौर के उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा
GIS को लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भोपाल, मंडीदीप, इंदौर के उद्योगपतियों के साथ मीटिंग करेंगे। वे कल 14 फरवरी को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में भोपाल के उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल मीटिंग करेंगे। 17 फरवरी को मंडीदीप में उद्योगपतियों के साथ होगी। वहीं 18 फरवरी को इंदौर में उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे।
कल दिल्ली में जीआईएस-2025 के कर्टेन रेजर कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री
आपको बता दें कि कल बुधवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने नई दिल्ली के एक होटल में MP-GIS 2025 के कर्टेन रेजर कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कि मध्यप्रदेश में हर सेक्टर में निवेश की अपार संभावनाएं मौजूद है। एमपी में नर्मदा, ताप्ती आदि नदियों की अपार जल राशि है, निरंतर बिजली उपलब्ध है, वन संपदा है, सड़कों, रेलवे और वायु मार्ग का अच्छा नेटवर्क है और उद्योगों को बड़ी रियायतें हैं।
ये भी पढ़ें: ‘1984 के सिख दंगे कांग्रेस प्रायोजित थे’, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, दिग्विजय के महाकुंभ पर सवाल और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कही ये बात
मुख्यमंत्री ने आगामी 24 एवं 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में झीलों, पहाड़ों और वन संपदा से युक्त सुंदर भोपाल शहर में आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अधिक से अधिक निवेश करें और इन तारीखों को अविस्मरणीय बनाएं।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X