रेण अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश की धार पुलिस ने महंगे शौक पूरे करने के लिए चेन स्नेचिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक बाल अपचारी भी शामिल है. इस मामले में पुलिस ने लूट का माल खरीदने वाले को आरोपी बनाया है. इसके अलावा आरोपियो के कब्जे से चोरी की दो बाइक और लूट का माल भी जब्त किया है. फिलहाल, पुलि पकड़ गए आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
25 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
दरअसल, राजगढ़ थाना क्षेत्र में 23 और 29 जून को महिलाओं चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था. मामले की गंभीरता का देखते हुए एसपी मनोज कुमार सिंह ने खुद वारदात स्थल का निरीक्षण कर क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ा दी थी. साथ ही आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित किया था. इस मामले में एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया राजगढ़ थाना पुलिस और साइबर शाखा की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 25 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी महेश, अनिल और एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में उन्होंने 23 जून को बुजुर्ग महिला से वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. साथ ही तीनों 29 जून को राजगढ़ में भी वारदात को अंजाम दिना कबूल किया.
चोरी का माल खरीदने वाला भी गिरफ्तार
थाना प्रभारी संजय रावत ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर उनके घर से लूटी गई सोने की चेन को बरामद किया गया है. राजगढ़ में माताजी मंदिर पास लूटी गई चेन दो टुकड़ों में टूट गई थी. एक टुकड़े को आरोपी महेश ने सुनार पीयूष बेच दिया था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है और सुनार को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है और उसकी गिरफ्तारी की गई है. लूट की 2 नग सोने की चेन और वारदात में इस्तेमाल दो बाइक सहित 3 लाख 40 हजार का माल जब्त किया गया है.
वारदात में प्रयुक्त बाइक राजगढ़ और इंदौर के क्षिप्रा थाना क्षेत्र से चोरी करना पाया गया है. पुलिस की मानें तो वारदात का मास्टरमाइंट बाल अपचारी है. जो राजगढ़ क्षेत्र में घुमकर रेकी करने के बाद अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम देता था. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर अन्य वारदात को लेकर पूछताछ कर रही है.
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X