राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से दो दिवसीय कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस (Two-day collector commissioner conference begins in MP) शुरूआत हुई है। कॉन्फ्रेंस में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने (CM Shivraj) अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा की। कॉन्फ्रेंस में सीएम शिवराज ने अधिकरियों से केंद्र और राज्य सरकार(State government) के योजनाओं की जमीनी रिपोर्ट ली। कॉन्फ्रेंस में सीएम ने जहां अच्छे कामों के लिए कलेक्टर की तारीफ की वहीं कमजोर परफार्मेंस वाले अफसरों को फटकार भी लगाई।
काॅन्फ्रेंस में सीएम शिवराज बोले- आप 52 कलेक्टर, 10 कमिश्नर, वल्लभ भवन के सीनियर अफसर हैं। ये टीम मध्यप्रदेश है, जो प्रदेश की उन्नति के लिए हर क्षण संकल्पित है। अच्छा कार्य देखकर मन में आनंद और प्रसन्नता होती है। आप साधारण नहीं, मध्यप्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। प्रदेश में सड़क और सिंचाई के हजारों करोड़ रुपए के काम चल रहे हैं। बिना किसी परेशानी के समय पर लोगों को सुविधाओं का लाभ मिले।
Read More: 7 जिलों के कलेक्टर बदले: IAS कुमार पुरुषोत्तम ने उज्जैन, अक्षय कुमार सिंह ने ग्वालियर और आशीष वशिष्ठ ने अनूपपुर जिले का संभाला पदभार
सीएम ने की पांच कलेक्टर की तारीफ की है। सीएम ने सीहोर, इंदौर, डिंडौरी, सिंगरौली और बड़वानी कलेक्टर की तारीफ की। मुख्यमंत्री बोले- इन जिलों के कलेक्टर्स में काम के प्रति तड़प है। कुष्ठ रोगियों के लिए बड़वानी कलेक्टर की पहल सराहनीय है। कई अधिकारी जिलों में नवाचार कर रहे हैं। सिंगरौली और टीकमगढ़ जिले में भू अधिकार योजना का क्रियान्वयन सराहनीय है।
Read More: मंत्री सिसोदिया के राघौगढ़ से चुनाव लड़ने पर जयवर्धन सिंह का कटाक्ष: बोले- यदि बीजेपी पंचायत मंत्री को निपटाना चाहती है तो भेज दे
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus