सुजान सिंह, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। मध्य प्रदेश में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला छिंदवाड़ा जिले से सामने आया है। जहां अज्ञात वाहन में बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना हर्रई थाना क्षेत्र के ग्राम डुंडा के पास की है। जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 4 युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन युवकों ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया, जबकि चौथा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
BIG BREAKING: चुनाव से पहले लोकसभा प्रत्याशी का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल, पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक गाडरवाड़ा और घायल युवक मुर्गी टोला हड़ाई निवासी बताए जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस मर्ग कायम कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
गोवंश से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा: 19 बैलों को करवाया मुक्त, 3 तस्कर गिरफ्तार
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X